


अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर के अध्यक्ष संजय भोपालपुरिया को मातृ शोक, श्रीमती सुलोचना देवी भोपालपुरिया का हुआ निधन, प्रदेश के सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर के अध्यक्ष संजय भोपालपुरिया की पूज्य माताजी श्रीमती सुलोचना देवी भोपालपुरिया का 12 फरवरी 2024 दिन- सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार 12 फरवरी 2024 को शाम 4:00 बजे मुक्तिधाम नैला- जांजगीर में किया गया,श्रीमती सुलोचना भोपालपुरिया नैला- जांजगीर के शैलेश भोपालपुरिया एवं सचिन भोपालपुरिया की माताजी थी, तथा श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय जयप्रकाश भोपालपुरिया की धर्मपत्नी थी,उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,तथा उनके अंतिम संस्कार यात्रा में काफी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न सामाजिक,व्यापारिक,धार्मिक संगठनों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है, श्रीमती सुलोचना भोपालपुरिया का बारहवाँ एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम आगामी दिनांक-23 फरवरी 2024 दिन- शुक्रवार को उनके निवास नैला में संपन्न होगा