



शक्ति जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दल हो रहे तैयार,आईएएस कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में चुनावी कार्य जोरों से, सभी जुटे लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को दिए जा रहें प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 3 अप्रैल से 5 अप्रैल 2024 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा हैl,इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से समझते हुए किसी भी प्रकार की शंका होने पर प्रशिक्षण स्थल पर ही संबंधित मास्टर ट्रेनर से अपनी शंका का तुरंत निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सकुशल मतदान संपन्न कराने में मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों का दायित्व है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें, जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जा सके। निरिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण सोम, डभरा एसडीएम बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम के एस पैकरा, मालखरौदा एस डी एम रूपेंद्र पटेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे
स्वीप गतिविधि के तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता व बुजुर्ग महिला मतदाता सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज के निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत “मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी” के मूल मंत्र के अंतर्गत जिले में मतदाताओं की शत्-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 3 अप्रैल को स्वीप गतिविधियों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाताओं के सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के माध्यम से जिले के 321 ग्राम पंचायतों में चिन्हांकित स्थलों पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया तथा साथ ही बुजुर्ग महिला मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिससे आमजन को मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए जागरुक किया गया। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज 1525 बुजुर्ग महिला मतदाताओं का सम्मान किया गया
स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न औद्योगिक केन्द्रों में श्रमिको के मध्य संवाद सेतु व शपथ कार्यक्रम का आयोजन 4 अप्रैल को
सक्ति-लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज के निर्देशन में जिले में लगातार विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कराई जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आज जिले के विभिन्न औद्योगिक केन्द्रों में श्रमिको के मध्य संवाद सेतु व शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए जागरूक किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने समस्त जिलेवासियों से 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के महापर्व पर अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की है।





