गौ माताओ को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने शक्ति पुलिस ने करी पहल,गौ सेवा समिति के सहयोग से लगाई जा रही रेडियम पट्टी,सांझ ढ़लते ही प्रकाश के आभाव में सड़कों पर आए दिन होती है दुर्घटनाएं




गौ माताओ को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने शक्ति पुलिस ने करी पहल,गौ सेवा समिति के सहयोग से लगाई जा रही रेडियम पट्टी
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- आए दिन शक्ति जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गो में सड़कों पर शाम होते ही गौ वंश भारी संख्या में देखे जाते हैं, जिसके चलते अनेकों बार छोटे-बड़े वाहन जहां गौवंश से टकरा जाते हैं, तो वहीं ऐसी घटनाओं में जहां गौ माताये भी घायल होती है, तो वहीं वाहनों पर सवार लोगों को भी चोटे पहुंचती है तथा शक्ति पुलिस ने ऐसी समस्याओं से निजात पाने के लिए गौ सेवा समिति के सेवाभावी लोगों के सहयोग से गोवंश को रेडियम पट्टी लगाने का सराहनीय कार्य प्रारंभ किया है, जो कि पूरे शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों पर निरंतर पुलिस द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है
31 जुलाई को सक्ती पुलिस और गौसेवा समिति सक्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक सराहनीय अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य सड़क पर बैठे गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। इस अभियान के अंतर्गत रात के समय सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने हेतु नगर क्षेत्र में विचरण करने वाले गोवंश को रेडियम पट्टियाँ पहनाई गईं।इस अभिनव पहल के माध्यम से रात्रि के अंधेरे में वाहन चालकों को दूर से ही गोवंश दिखाई देंगे, जिससे वे सतर्क रह सकेंगे और समय रहते दुर्घटना से बचाव संभव हो सकेगा। रेडियम पट्टियाँ लगाने से गोवंश की दृश्यता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे न केवल गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों की जान-माल की भी रक्षा की जा सकेगी।सक्ति पुलिस द्वारा जनसुरक्षा और पशु कल्याण के क्षेत्र में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायी हैं,सक्ति पुलिस आम नागरिकों से भी अपील करती है कि वे इस जागरूकता अभियान में सहयोग करें और गोवंश व सड़क सुरक्षा के इस पुनीत कार्य में भागीदार बनें,गौवंश की रक्षा कार्य में यातायात सक्ती पुलिस से निरीक्षक कमल किशोर महतो प्रधानरक्षक संदीप साहू आरक्षक डिलेश्वर साहू आरक्षक रघुराज आरक्षक शिव सेमिल एवं गौवसेवा समिति का विशेष योगदान रहा