अपराधियों पर पुलिस सख्त-शक्ति पुलिस में बुधवारी बाजार से गिरफ्तार किया सुरेश कुमार दुबे को, पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लंबे समय से स्थाई वारंटी आरोपी था सुरेश कुमार दुबे, अनेकों प्रकरणों में धोखाधड़ी के मामले थे दर्ज, शक्ति पुलिस के बड़े सफलता, नए एसपी ठाकुर साहब के कमान संभालते ही पुलिस की बढ़ी सक्रियता


शक्ति पुलिस में बुधवारी बाजार से गिरफ्तार किया सुरेश कुमार दुबे को, पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लंबे समय से स्थाई वारंटी आरोपी था सुरेश कुमार दुबे, अनेकों प्रकरणों में धोखाधड़ी के मामले थे दर्ज, शक्ति पुलिस के बड़े सफलता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के नए पुलिस मुखिया के कमान संभालते ही जहां पुलिस भी सक्रिय हो गई है, तो वहीं लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपियों पर भी पुलिस का शिकंजा कसने लगा है, एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एवं एडिशनल एसपी हरीश यादव के दिशा निर्देशन में जहां शक्ति थाने के टीआई लखन पटेल भी पूरी सक्रियता के साथ सजग नजर आ रहे हैं तो वहीं लम्बे समय से फरार चले रहे स्थायी वारंटी आरोपी सुरेश कुमार दुबे साकिन -ग्राम नुनेरा थाना-पाली कोरबा को गिरफ्तार किया गया है,आरोपी सुरेश कुमार दुबे धोखाधड़ी कर कई प्रकरणों में था फरार था,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर द्वारा माननीय न्यायालय से जारी समंस/वारंटों को शत-प्रतिशत तामील किये जाने हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव के मार्गदशन में लम्बे से समय से पेशी में माननीय न्यायालय उपस्थित न होकर फरार चल रहे वारंटियों की पता तलाश की जा रही है कि आज दिनांक 03.11.2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि वारंटी सुरेश कुमार दुबे पिता दुर्गा प्रसाद दुबे उम्र 53 वर्ष साकिन ग्राम नुनेरा, थाना पाली, जिला कोरबा, थाना सक्ती के बुधवारी बाजार के पास रूका हुआ है कि सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी सुरेश कुमार दुबे को घेराबंदी कर पकड़ा गया है जिसे विधिवत् माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है । वारंटी सुरेश कुमार दुबे के विरूद्ध कई अन्य थानो में भी धोखाधड़ी एवं अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज होने कई जानकारी मिली है।जिस पर भी अग्रिम कारवाही कई जा रहे है,उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में प्र.आर. तेजकुमार गबेल, आर. पवन शुक्ला, श्याम गबेल व यादराम चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


