रायपुरसक्ती

शक्ति में आत्महत्या के लिए उत्तप्रेरित करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शक्ति में आत्महत्या के लिए उत्तप्रेरित करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Console Corptech
आत्महत्या के लिए उत्तप्रेरित करने वाले आरोपी को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार

शक्ति में आत्महत्या के लिए उत्तप्रेरित करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-सक्ति पुलिस ने 15 मई को एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए आत्महत्या के लिए उत्तप्रेरित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के खिलाफ अप क्रमांक 139 / 2023 धारा 306,34 भादवि लगाया गया है,आरोपीयो का नाम 1. कृष्णा उर्फ कालू पिता रामजी सतनामी उम्र 28 साल निवासी दुकाल सागर पारा नंदेली सक्ती जिला सक्ती छ.ग. एवम एक विधि से संघर्षरत बालिका है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिवा सतनामी पिता रामजी उम्र 27 साल निवासी नंदेली थाना सक्ती दिनांक 10.05.2023 को 07:30 बजे मर्ग इंटिमेशन चाक कराया की दिनांक 09.05.2023 को रात्रि 09:00 बजे बहू प्रीती अपने दो बच्चों के साथ घर के कमरे में सो गये थे दिनांक 10.05.2023 के प्रातः 04:00 बजे बहू प्रीती घर पर नही थी। कमरे अंदर देखा तो उसके दोनो बच्चीयां बिस्तर पर मृत अवस्था में थी एवं फोन के जरीये सूचना मिला की प्रीती सिघनसरा फाटक के पास आफ लाईन रेल्वे ट्रेक में ट्रेन से कटकर मर गई है। जिसमें मर्ग क्रमांक 42 / 2023 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया । मर्ग जांच पर मृतिका प्रीती उर्फ रानी का सुसाईडल नोट एवं मृतिका के बड़े भैया के कथन लिया गया जो बताया की मृतिका के पति कृष्णा पडोस कि महिला को भगा कर ले गया है पूर्व में कृष्णा एवं पडोस की महिला को मृतिका के द्वारा कई बार समझा चुकी थी तो भी मिलना जुलना नही छोड़े थे और बाद में कृष्णा और पडोस की महिला के द्वारा मृतिका प्रीती को घर से भाग जाओ कहकर प्रताडित कर परेशान करते थे जिससे अपने दोनो छोटे छोटे लडकीयों को मार डालने के नियत से जहरिला पदार्थ खिला पीला कर स्वयं भी रेल्वे लाई में जाकर कट कर मर गई। मर्ग जांच पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 139 / 2023 धारा 306,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा आरोपीयों की पतासाजी कर तत्काल गिर० करने के निर्देष प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (सक्ती) मो तस्लीम आरीफ के मार्गदर्शन में आरोपीयों की पतासाजी कर आरोपी 1. कृष्णा उर्फ कालू पिता रामजी सतनामी उम्र 28 साल निवासी दुकाल सागर पारा नंदेली सक्ती जिला सक्ती छ.ग. 02. विधि से संघर्षरत बालिका निवासी दुकाल सागर पारा नंदेली सक्ती जिला सक्ती छ.ग. को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारीत करना स्वीकार किया जिसे आज दिनांक 15.05.2023 को गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत म.प्र. आर बिन्दू व थाना स्टाफ का योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button