फ्रॉड करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई- शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर ठग लिए 15.50 लाख रुपए, रकम दुगना करने वाले आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-थाना जैजैपुर जिला सक्ती छ0ग0 के अपराध क्रमांक & 186@2024 धारा 420 भादवि के तहत शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले आरोपी जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही मैं गिरफ्तार किया गया है,तथा आरोपी संतराम जांगडे पिता गोटी लाल जांगडे उम्र 55 साल निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ जिला सांगरगढ बिलाईगढ छ0ग0 का है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी अपने पुत्र डेनियल जॉनसन पिता संतराम जांगडे निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ घटना दिनांक 17/12/2023 को जैजैपुर आकर प्रार्थी एवं गवाहो को ऑनलाईन व्यपार करता हॅू आप लोगो को कई गुना लाभ दुंगा कहकर झांसा मे लेकर करीबन 15,50,000 रू की ठगी प्रार्थी एवं गवाहो को धोखे मे रखकर रकम दोगुना करने का लालच देकर किया है । प्रकरण मे आरोपी संतराम जांगडे पिता गोटी लाल जांगडे उम्र 55 साल निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ को आज दिनांक 24/10/2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण में आरोपी डेनियल जॉनसन पिता संतराम जांगडे निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ फरार है ।