प्लेसमेंट कर्मचारियों को पड़े वेतन के लाले- छत्तीसगढ़ की नगरीय निकायों में महीनों से नहीं मिल रहा वेतन, नवयुक्त अधिकारी- कर्मचारी संघ ने नगरीय निकाय प्रशासन के संचालक को लिखा पत्र, कहा सभी निकायों में अलग से जारी करें कर्मचारियों के वेतन के लिए राशि, 33 निकायों की सूची सौंपी संघ ने

प्लेसमेंट कर्मचारियों को पड़े वेतन के लाले- छत्तीसगढ़ की नगरीय निकायों में महीनों से नहीं मिल रहा वेतन, नवयुक्त अधिकारी- कर्मचारी संघ ने नगरीय निकाय प्रशासन के संचालक को लिखा पत्र, कहा सभी निकायों में अलग से जारी करें कर्मचारियों के वेतन के लिए राशि, 33 निकायों की सूची सौंपी संघ ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय निकायों में प्लेसमेंट कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं,तथा महीनों से अनेकों नगर पालिकाओं एवम नगर पंचायतो में वेतन नहीं दिया जा रहा है,जिसके चलते प्लेसमेंट कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए नवयुक्त अधिकारी-कर्मचारी संघ ने छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग के संचालक को पत्र लिखकर जिन-जिन निकायों में प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन भुगतान बकाया है, वहां अलग से शासन से राशि जारी करने की मांग की है, जिससे प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जा सके, उपरोक्त जानकारी देते हुए नवयुक्त अधिकारी, कर्मचारी संघ शक्ति जिला इकाई के अध्यक्ष विकास देवांगन नगर पंचायत अड़भार ने बताया कि संघ द्वारा 30 मई 2025 को पत्र प्रेषित किया गया है,जिसमें बताया गया है कि नगर पंचायत नवागढ़ में 05 माह,नगर पालिका परिषद बागबहरा में 02 माहनगर पालिका परिषद अंबागढ़ चौकी 02 माह,नगर पंचायत अड़भार
03 माह,नगर पालिका परिषद कांकेर 01 माह, नगर पंचायत डोडी 01 माह,नगर पंचायत भठगांव 01 माह,नगर पंचायत झगड़ाखंड 03 माह,नगर पंचायत कुनकुरी 03 माह,नगर पालिका परिषद कबीरधाम 01 माह,नगर पालिका परिषद कटघोरा 04 माह, नगर पालिका परिषद अकलतरा 03 माह,नगर पंचायत कोतबा 02 माह,नगर पंचायत सहसपुर-लोहरा 01 माह,नगर पंचायत जरही 03 माह,नगर पंचायत फरसगांव 02 माह,नगर पंचायत पिथौरा 02 माह,नगर पंचायत गौरेला 02 माह,नगर पंचायत कुसमी 02 माह,नगर पंचायत सारागांव 02 माह, नगर पंचायत किरोड़ीमलनगर 02 माह,नगर पंचायत समोदा 01 माह,नगर पंचायत कोटा 03 माह,नगर पंचायत प्रतापपुर 04 माह, नगर पंचायत कुरा 02 माह,नगर पंचायत पत्थलगांव 01 माह,नगर पंचायत बस्तर 03 माह,नगर पंचायत जैजैपुर 03 माह,नगर पंचायत नईलेदरी 04 माह,नगर पंचायत सीतापुर 01 माह, नगर पंचायत भटगांव02 माह,नगर पंचायत तखतपुर 03 माह,नगर पंचायत लैलूंगा 03 माह की सूची प्रेषित की गई है एवं संघ ने आग्रह किया है कि उपरोक्त निकायों को लंबित वेतन भुगतान हेतु राशि आबंटन की उपरोक्त पत्र राजेश सोनी (प्रांतीय अध्यक्ष) नव.अधि./ कर्म.कल्या. संघ (छ.ग) द्वारा प्रेषित किया गया है*