छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

PHD की उपाधि–रंजू प्रजापति को मिली पी एच डी की उपाधि,सक्ति के अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश डॉ. मनोज कुमार प्रजापति की धर्मपत्नी है रंजू,समाज एवम शिक्षा से संबधित महत्वपूर्ण विषय पर किया शोध

<em>PHD की उपाधि--रंजू प्रजापति को मिली पी एच डी की उपाधि,सक्ति के अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश डॉ. मनोज कुमार प्रजापति की धर्मपत्नी है रंजू,समाज एवम शिक्षा से संबधित महत्वपूर्ण विषय पर किया शोध</em> Console Corptech
श्रीमती रंजू प्रजापति
<em>PHD की उपाधि--रंजू प्रजापति को मिली पी एच डी की उपाधि,सक्ति के अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश डॉ. मनोज कुमार प्रजापति की धर्मपत्नी है रंजू,समाज एवम शिक्षा से संबधित महत्वपूर्ण विषय पर किया शोध</em> Console Corptech
रायपुर का रावतपुरा विश्वविद्यालय

PHD की उपाधि–रंजू प्रजापति को मिली पी एच डी की उपाधि,सक्ति के अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश डॉ. मनोज कुमार प्रजापति की धर्मपत्नी है रंजू,समाज एवम शिक्षा से संबधित महत्वपूर्ण विषय पर किया शोध

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की ख़बर

सकती-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा शिक्षा विषय मे श्रीमती रंजू प्रजापति को पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई हैं, रंजू को उनके शोध का विषय महासमुंद जिले में माध्यमिक स्तर की बालिकाओं की शैक्षणिक उपलब्धि पर शासकीय योजनाओं से पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा के विषय पर शोध किया, उनका शोध डॉ रजनी दिवाकर राव शिवनकर के कुशल निर्देशन में प्रस्तुत किया गया, रंजु प्रजापति के अब तक अनेक शोधपत्र राष्ट्रीय एवँ अंतरराष्ट्रीय स्तर के पत्र पत्रिकाओं में अनेकों बार प्रकाशित हो चुके है, रंजु प्रजापति ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता- पिता,परिवार जन एवँ पति डॉ मनोज कुमार प्रजापति को दिया है,वर्तमान में उनके पति जिला एवँ सत्र न्यायालय में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर सेवारत है, श्रीमती रंजु प्रजापति ने शोध के एक ऐसा विषय का चयन किया जिसकी समाज एवँ शिक्षा दोनों में बडी भूमिका रहती है, श्री रावतपुरा सरकार जैसे प्रतिष्ठित विश्व विद्यालय से पी एच डी की उपाधि प्रदान किये जाने पर परिवार जनों एवँ विश्वविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button