शक्ति जिले के पेंशनर बना सकेंगे घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, कलेक्टर तोपनो साहब के निर्देशन में राज्योत्सव का चल रहा भव्य आयोजन, जिले में सांसद खेल महोत्सव के जोन स्तरीय कार्यक्रमों का भी हुआ शुभारंभ, प्रतिदिन सैकड़ो लोग पहुंच रहे जेठा के मैदान में राज्योत्सव का आयोजन देखने




शक्ति जिले के पेंशनर बना सकेंगे घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, कलेक्टर तोपनो साहब के निर्देशन में राज्योत्सव का चल रहा भव्य आयोजन, जिले में सांसद खेल महोत्सव के जोन स्तरीय कार्यक्रमों का भी हुआ शुभारंभ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम केकराभाटा निवासी मृतक स्व. श्री जगदीश चौहान का तालाब के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पत्नि श्रीमती हेमकुंवर चौहान, पति स्व. श्री जगदीश चौहान को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की गई है
आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत
सक्ति-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम कलमी निवासी मृतक स्व. श्री कलीराम ओगर को आग में जलने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पत्नि श्रीमती संतोषी बाई ओगर, पति स्व. श्री कलीराम ओगर को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की गई है।
पेंशनरों के लिये बड़ी सौगात, अब घर बैठे बना सकेंगे, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र,कलेक्टर ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के कियान्वयन के लिए ली बैठक
सक्ति-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के कियान्वयन हेतु विभिन्न पेंशनर संघ, बैंक शाखा प्रबंधक की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के कियान्वयन हेतु जारी दिशा निर्देश की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि पेंशनरो के जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल पारदर्शी तथा डिजिटल बनाने के उद्देश्य से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 संस्करण जारी किया गया है। यह संस्करण फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर आधारित है। जिसके माध्यम से पेंशनर बिना किसी कठिनाई के अपने मोबाइल फोन अथवा कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने जिले के सभी पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 की सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए है। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पेंशनरों के लिये बड़ी सौगात है, जिससे अब पेंशनर घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र बना सकते है, जारी गाइडलाईन्स के अनुसार पेंशनरों को राहत और सुविधा की बड़ी सौगात मिली है। अब उन्हें जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिये बैंकों, कार्यालयों या सीएससी सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं माननीय वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के प्रयासों से पेंशनरों के लिये यह डिजिटल सुविधा प्रारंभ की गई है। केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सहयोग से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत पेंशनर घर बैठे ही मोबाईल एप के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे। पेंशन एवं भविष्य निधि संचालनालय रायपुर द्वारा प्रारंभ इस सुविधा के अंतर्गत पेंशनर अपने एड्रॉइड मोबाईल फोन में आधार फेस आईडी और जीवन प्रमाण पत्र फेस एप डाउनलोड कर चेहरे की पहचान की माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे। यह तकनीक पूरी तरह सुरक्षित, सरल और पारदर्शी है, जिससे पेंशनरों को घर से ही प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार पटेल द्वारा जिले के पेंशनर संघ एवं बैंक अधिकारियों की बैठक सह कार्यशाला आयोजित किया गया। कलेक्टर ने बताया कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 पूरे देश में 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक संचालित होगा। इस अवधि में सक्ती जिला मुख्यालय के सियान सदन में 06 नवम्बर से विशेष शिविर लगाया जायेगा। शिविर में स्टेट बैंक आफ इंडिया, इंडिया पोस्ट पेमेंटबैंक और कोषालय की टीम पेंशनरों को प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करेंगे।बैठक के दौरान जिला कोषालय कार्यालय एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया की टीम द्वारा प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एस.बी.आई सक्ती के शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि डिजिटल प्रक्रिया से जीवन प्रमाण पत्र बनाने में पेंशनरों को आवश्यक सभी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने शिविर में उपस्थित होकर जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सभी पेंशनरों से अनुरोध किया। कोषालय अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार की यह पहल पेंशनरों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लायेगी। यह अभियान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जीवन प्रमाण पत्र के सरलीकरण और सुविधा के विजन को साकार करते हुए जिले को डिजिटल सेवा और उपलब्धता के क्षेत्र में अग्रणी बनायेगा। अंत में निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू द्वारा उपस्थित सभी पेंशनरों, अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेंद्र पटेल, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू सहित पेंशनर संघ के प्रतिनिधि और बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सक्ती जिले में जोन स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ,सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने आमनदुला से जोन स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ
सक्ति-जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत आमनदुला मे जोन स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत मालखरौदा अध्यक्ष श्री कवि वर्मा द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री टिकेश्वर गबेल शामिल हुवे। सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचान देना, युवाओं में खेल भावना, टीमवर्क, अनुशासन और स्वास्थ जीवनशैली के प्रति जागरुकता फैलाना है। इस अवसर पर सांसद श्रीमती जांगड़े ने कहा कि इस प्रकार के खेलो से खेल भावना व शरीरिक क्षमता का बेहतर विकास होता है, बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो पाता है। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण भारत की प्रतिभा राष्ट्रीय मंच तक पहुंचेगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कश्यप, बी ई ओ श्री प्रधान, बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे
राज्योत्सव समारोह के दूसरे दिन भरतनाट्यम, पंथी नृत्य, जसगीत, बांसूरी वादन, मानस गायन सहित विविध कलाओं का दिखा संगम,नवगठित सक्ती जिले में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा राज्योत्सव समारोह
सक्ति-नवगठित सक्ती जिले में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक तीन दिवसाीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राज्योत्सव समारोह के दूसरे दिन भरतनाट्यम, पंथी नृत्य, जसगीत, बांसूरी वादन, मानस गायन सहित विविध कलाओं का वृहद संगम देखने को मिला। राज्योत्सव समारोह के दूसरे दिन आज 3 नवंबर को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस) सक्ती द्वारा सामूहिक नृत्य (गुरु के बानी), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी बा. द्वारा समूह नृत्य (बारह मासी छत्तीसगढी नृत्य), कुमारी प्रिशा पिता प्रकाश अग्रवाल द्वारा भरतनाट्यम, परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती द्वारा प्रादेशिक लोक नृत्य, स्वास्तिक गबेल सक्ती द्वारा भरतनाट्यम, डी.व्ही.एस.कोटेतरा द्वारा पंथी नृत्य (गुरु के बानी), श्री नकुल देवांगन सक्ती द्वारा क्राके गायन, श्री सौरभ सिंह पटेल द्वारा बांसुरी वादन, कुमारी बबीता चौहान, गौरमुड़ा सक्ती द्वारा भरथरी लोक गीत, संध्या एवं साथी (शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा) सक्ती द्वारा पंथी नृत्य, ममता दिव्या स्वरागिनी म्यूजिकल ग्रुप बोरदा द्वारा जसजीत, श्री शांति राठिया एवं ग्रुप, देवरी द्वारा मानस गायन, श्री हीराधर बंजारे कुरदा द्वारा आर्केस्ट्रा सुर संगम पैरी झांझर की प्रस्तुति दी गई। उल्लेखनीय है कि सक्ती जिले में जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ विगत दिवस सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा किया गया है। बता दे कि कलेक्टर कार्यालय परिसर के समीप स्थित मैदान में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारो द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिवस राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन अपरान्ह 4 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक श्री राम कुमार यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल , कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, नवपदस्थ पुलिस अधिक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पुरुष, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, बच्चे और बड़ी संख्या में जिलेवासी शामिल हुवे।
सक्ति-राज्योत्सव समारोह के अंतिम दिन चार नवंबर को निम्न कलाकारों द्वारा दी जाएगी मनमोहक प्रस्तुति*
सक्ति-राज्योत्सव समारोह के अंतिम दिन 4 नवंबर को जे.बी.डी.ए.व्ही.स्कूल सक्ती द्वारा छत्तीसगढ़ी समूह नृत्य (खन – खन बैला के घुंघरू), जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ती द्वारा भरत नाट्यम, (ग्रुप डांस), गुंजन एजुकेशन सेंटर सक्ती द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य (हमर सुगहर छत्तीसगढ़ नृत्य), अब्दुल वाजिद एवं साथी, अनुनय कांवेंट स्कूल सक्ती द्वारा विज्ञान नाटिका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लवसरा द्वारा बस्तरिया नृत्य, ज्योति श्रीवास सक्ती द्वारा भरतनाट्यम, नंदनी एवं साथी, परसदाखुर्द द्वारा कृष्ण राधा के जीवन एवं प्रेम के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण – जोहार लेबे, डा.उत्तम कुमार गबेल सक्ती द्वारा क्राके गायन, श्री हरीश दुबे सक्ती द्वारा क्राके गायन और श्री अनिल साहू द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी जाएगी


