छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शहादत को नमन- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने हसौद पहुंच कर दी शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि, श्यामसुंदर ने कहा- शक्ति जिले के वीर सपूत कमलेश साहू की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ,शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचने पर दर्शन करने उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम

शहादत को नमन- <em>पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने हसौद पहुंच कर दी शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि, श्यामसुंदर ने कहा- शक्ति जिले के वीर सपूत कमलेश साहू की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ</em>,शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचने पर दर्शन करने उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम kshititech
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल शहीद को नमन करते हुए
शहादत को नमन- <em>पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने हसौद पहुंच कर दी शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि, श्यामसुंदर ने कहा- शक्ति जिले के वीर सपूत कमलेश साहू की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ</em>,शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचने पर दर्शन करने उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम kshititech
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन करते हुए
शहादत को नमन- <em>पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने हसौद पहुंच कर दी शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि, श्यामसुंदर ने कहा- शक्ति जिले के वीर सपूत कमलेश साहू की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ</em>,शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचने पर दर्शन करने उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम kshititech
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने हसौद पहुंच कर दी शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि, श्यामसुंदर ने कहा- शक्ति जिले के वीर सपूत कमलेश साहू की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के नारायणपुर में हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए शक्ति जिले के ग्राम हसौद के वीर सपूत कमलेश साहू का पार्थिव शरीर 14 दिसंबर को उनके गृह ग्रामहसौद पहुंचा तथा इस अवसर पर जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे तो वहीं नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी हसौद पहुंचकर शहीद कमलेश साहू को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

इस दौरान उन्होंने शहीद कमलेश साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया तथा कहा कि शक्ति जिले का यह वीर सपूत नक्सलियों की कायराना करतूत में शहीद हो गया, किंतु इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी एवं हमारा जिला ऐसे वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है, तथा मैं उनके पूरे परिवार को इस गहरे दुख के अवसर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, तथा श्यामसुंदर अग्रवाल ने शहीद के परिवार जनों से भी मुलाकात की, इस दौरान श्याम सुंदर अग्रवाल के साथ नगर पालिका शक्ति ने विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button