छत्तीसगढ़देश विदेशरायपुरसक्ती

कटघोरा के परितोष गोयल ने संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में दी भारत के शहरी विकास की शानदार प्रस्तुति- केंद्र सरकार के नीति आयोग में सेवारत है कटघोरा का परितोष, परितोष की प्रस्तुति की हुई विदेशो में भी सराहना, बिलासपुर स्मार्ट सिटी (इनक्यूबेशन सेंटर ) के CEO की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही 35 देशो के शहरी विकास का अनुभव संजोए हुए हैं परितोष

कटघोरा के परितोष गोयल ने संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में दी भारत के शहरी विकास की शानदार प्रस्तुति- केंद्र सरकार के नीति आयोग में सेवारत है कटघोरा का परितोष, परितोष की प्रस्तुति की हुई विदेशो में भी सराहना, बिलासपुर स्मार्ट सिटी (इनक्यूबेशन सेंटर ) के CEO की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही 35 देशो के शहरी विकास का अनुभव संजोए हुए हैं परितोष kshititech
परितोष गोयल कटघोरा
कटघोरा के परितोष गोयल ने संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में दी भारत के शहरी विकास की शानदार प्रस्तुति- केंद्र सरकार के नीति आयोग में सेवारत है कटघोरा का परितोष, परितोष की प्रस्तुति की हुई विदेशो में भी सराहना, बिलासपुर स्मार्ट सिटी (इनक्यूबेशन सेंटर ) के CEO की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही 35 देशो के शहरी विकास का अनुभव संजोए हुए हैं परितोष kshititech
भारत सरकार नई दिल्ली के नीति आयोग में सेवारत हैं कटघोरा के परितोष गोयल

कटघोरा के परितोष ने संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में दी भारत के शहरी विकास की शानदार प्रस्तुति- केंद्र सरकार के नीति आयोग में सेवारत है कटघोरा का परितोष, परितोष की प्रस्तुति की हुई विदेशो में भी सराहना

दिल्ली से कन्हैया गोयल की खबर

दिल्ली- छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा जिले के कटघोरा शहर निवासी परितोष ने अपने कार्यों एवं अपनी संवेदनशीलता से भारत का नाम विदेशों में भी गौरवन्नित किया है,तथा परितोष की सूझबूझ एवं कार्यों के प्रति लगन एवं सजगता के साथ जिम्मेदारियो के निर्वहन ने जहां उन्हें ऊंचाइयों में स्थापित किया है तो वहीं कटघोरा शहर के इस गौरव के हुनर की पूरे देश में चर्चा हो रही है

परितोष गोयल एक शहरी योजनाकार और नीति विशेषज्ञ हैं, जो वर्तमान में नीति आयोग (भारत सरकार) में कार्यरत हैं। उन्होंने शहरी विकास, उद्यमिता और नीति निर्माण के क्षेत्र में सार्थक योगदान दिया है।नीति आयोग में अपनी भूमिका से पहले परितोष ने राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान (NIUA) में अर्बन एक्सपर्ट के रूप में कार्य किया। यह संस्थान आवास और शहरी विकास मंत्रालय का प्रमुख थिंक टैंक है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बिलासपुर स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर के सीईओ (CEO) के रूप में काम करते हुए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और शहरी नवाचार को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहरी विकास परियोजनाओं से जुड़े परितोष ने प्रमुख शहरों के मास्टरप्लान तैयार करने का नेतृत्व किया। साथ ही, उन्होंने देशभर में अनेक विकास परियोजनाओं पर काम किया.अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करना परितोष के लिए गर्व की बात रही है। हाल ही में, उन्होंने मिस्र (Egypt) में आयोजित संयुक्त राष्ट्र विश्व शहरी मंच (वर्ल्ड अर्बन फोरम) में एक सत्र की मेजबानी की। इसके अलावा वे अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में ‘मीटिंग ऑफ द माइंड्स’ और बाली, इंडोनेशिया में ‘क्लाइमेट लीडरशिप प्रोग्राम’ जैसे प्रमुख मंचों पर भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं

35 से अधिक देशों की यात्रा और वहां के शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाओं में अनुभव रखने वाले परितोष, उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके प्रयासों ने शहरी विकास को अधिक टिकाऊ, समावेशी और प्रभावशाली बनाने में योगदान दिया है। परितोष अपने काम में सादगी, समर्पण और भविष्य के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

Back to top button