पाहवा मैडम का नेक कार्य-लिनेश की एरिया-8 को एरिया ऑफिसर एवं JLND कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने श्री हनुमान सेवा परिवार को दिया मररच्युरी फ्रीजर, जरूरतमंद परिवारों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी फ्रीजर की सेवाएं,पाहवा मैडम ने पूर्व में भी ठंडे पानी का वाटर कूलर किया था दान



पाहवा मैडम का नेक कार्य-लिनेश की एरिया-8 को एरिया ऑफिसर एवं JLND कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने श्री हनुमान सेवा परिवार को दिया मररच्युरी फ्रीजर, जरूरतमंद परिवारों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी फ्रीजर की सेवाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-लिनेश क्लब एरिया- 8 की एरिया ऑफिसर एवं शक्ति शहर के प्रतिष्ठित जेएलएन डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती शालू पाहवा ने शहर के रचनात्मक एवं सेवा कार्य करने वाली संस्था श्री हनुमान सेवा परिवार को मर्च्युरी फ्रीजर प्रदान की है, यह फ्रीजर 10 नवंबर को स्थानीय सार्वजनिक मुक्तिधाम शक्ति में श्री हनुमान सेवा परिवार के सदस्यों एवं लिनेश क्लब शक्ति के पदाधिकारीयो की उपस्थिति में डॉक्टर श्रीमती शालू पाहवा द्वारा प्रदान किया गया
इस अवसर पर डॉक्टर श्रीमती शालू पाहवा ने कहा कि आज शक्ति शहर में मर्च्युरी फ्रीजर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, तथा इसे देखते हुए उनके परिवार द्वारा यह प्रदान किया गया है, एवं इससे पूर्व में भी डॉक्टर श्रीमती शालू पाहवा ने मुक्तिधाम में अपनी ओर से ठंडे पानी का वाटर कुलर सहित विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यों में सहयोग प्रदान किया है, इस दौरान श्री हनुमान सेवा परिवार के उपस्थित पंडित ओमप्रकाश वैष्णव, कोडके मौर्य, अमित तंबोली, गोवर्धन सोनू देवांगन, श्री खरा सहित अन्य सदस्यों ने भी पाहवा परिवार का आभार व्यक्त किया
इस दौरान लिनेश क्लब शक्ति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह, वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती विजय यशवंत जायसवाल, श्रीमती कलेश्वरी साहू, श्रीमती साहू मैडम सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे