छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

रंजिशवश प्रकाश ने प्रकाश के कहने पर किया था नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर प्राणघातक हमला, हमले के चंद घंटों में ही पुलिस ने जांजगीर में दबिश देकर पकड़ा उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपी को, अनेकों मुकदमे दर्ज हैं प्रकाश पर

<em>रंजिशवश प्रकाश ने प्रकाश के कहने पर किया था नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर प्राणघातक हमला, हमले के चंद घंटों में ही पुलिस ने </em>जांजगीर में <em>दबिश देकर पकड़ा उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपी को, अनेकों मुकदमे दर्ज हैं प्रकाश पर</em> kshititech
बाराद्वार पुलिस की गिरफ्त में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर प्राणघातक हमले का आरोपी
<em>रंजिशवश प्रकाश ने प्रकाश के कहने पर किया था नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर प्राणघातक हमला, हमले के चंद घंटों में ही पुलिस ने </em>जांजगीर में <em>दबिश देकर पकड़ा उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपी को, अनेकों मुकदमे दर्ज हैं प्रकाश पर</em> kshititech
19 जुलाई को प्राणघातक हमले में घायल नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी

रंजिशवश प्रकाश ने प्रकाश के कहने पर किया था नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर प्राणघातक हमला, हमले के चंद घंटों में ही पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपी को, अनेकों मुकदमे दर्ज हैं प्रकाश पर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- बाराद्वार नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी पर 19 जुलाई की तड़के सुबह-सुबह आरोपी प्रकाश मोंगरे के द्वारा टांगिया से प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार हो गया था, थाना बाराद्वार में प्रार्थी विजय सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर आरोपी प्रकाश मोगरे के विरुद्ध धारा 307 भा. द. वि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए फरार आरोपी प्रकाश मोंगरे शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी बाराद्वार को निर्देशित किया गया था l थाना प्रभारी बाराद्वार राजेश चंद्रवंशी के द्वारा अपनी टीम सहित आरोपी के पतासजी में जुटी हुई थी, आरोपी घटना करने के बाद उड़ीसा फरार हो गया था, इस दौरान मुखबिर सूचना मिला कि आरोपी जांजगीर आया हुआ है, बाराद्वार पुलिस के द्वारा दिनांक 22.07.23 को आरोपी प्रकाश मोंगरे को जांजगीर में दबिश देकर पकड़ा गया,आरोपी प्रकाश मोंगर से पूछताछ करने पर उसने पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी विजय सूर्यवंशी के साथ रंजिश रखना बताया, जिसमें उसके साथी प्रकाश यादव के द्वारा जो कि आदतन बदमाश है, प्रकाश मोंगरे को विजय सूर्यवंशी के हत्या करने के लिए उकसाया गया था कोर्ट, कचहरी मैं देख लूंगा जेल से छुड़वा लूंगा बोल कर उसे दुष्प्रेरित किया था । प्रकाश मोगरे के मेमोरेंडम कथन के आधार पर उसके सह आरोपी दुष्प्रेरण कर्ता प्रकाश यादव को दिनांक 22.07.23 को गिरफ्तार कर दोनों आरोपी प्रकाश मोंगरे व प्रकाश यादव को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उल्लेखनीय है कि आरोपी प्रकाश यादव के विरुद्ध कई थानों में गंभीर प्रकरणों में कई मुकदमे दर्ज हैं वह आदतन बदमाश हैं, आरोपी-प्रकाश मोंगरे पिता छत लाल मोंगरे उम्र 21वर्ष,एवम दूसरा आरोपी प्रकाश यादव पिता स्वर्गीय कीर्तन यादव उम्र 27 साल दोनों निवासी बाराद्वार, जिला सक्ति है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button