*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में 06 अक्टूबर को होंगी जिला उद्योग व्यापार केंद्र की एक दिवसीय कार्यशाला

सक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में 06 अक्टूबर को होंगी जिला उद्योग व्यापार केंद्र की एक दिवसीय कार्यशाला

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सक्ती जिला – सक्ती (छत्तीसगढ़) के पत्र क्रमांक / GENCOR/10107/2025/RAMP सक्ती, दिनांक 03.10.2025 जिला परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन जिला पंचायत सक्ती के अंतर्गत E-Marketplace एवं Digital Marketing द्वारा MSME के लिए बाजार विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला दिनांक 06.10.2025 के संबंध में बताया गया है कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार सक्ती जिला अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सक्ती द्वारा रेजिंग एण्ड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत “E-Marketplace एवं Digital Marketing द्वारा MSME के लिए बाजार विकास” विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन दिनांक 06.10.2025 को समय 12:00 बजे से, स्थान गिरीराज रैन बसेरा, रेल्वे स्टेषन रोड, एल, आई, सी, कार्यालय के सामने, सक्ती में किया जा रहा है।उक्त संबंध में लेख है कि जिले के ऐसे स्व-सहायता समूह जो किसी उत्पाद का उत्पादन कर रहे है, उन्हें उक्त कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देषित करने का कष्ट करें

प्रातिक्रिया दे

Back to top button