विश्व एड्स दिवस पर शासकीय क्रांति कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित



विश्व एड्स दिवस पर शासकीय क्रांति कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना के साथ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संत राम सिदार जी थे। कार्यक्रम में एचआईवी/एड्स एवं टीबी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा प्रस्तुत की गईं। मेडिकल लैब टेक्नोलोजिस्ट रविशंकर श्रीवास जी ने एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला टीबी प्रभारी विनोद राठौर एवं संजय बंजारे जी ने टीबी से संबंधित जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं तक पहुंचाई। इसके पश्चात टीबी-एचआईवी नोडल अधिकारी डॉ. संत राम सिदार ने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है।डॉ. विजय लहरे ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी। संस्था के प्राचार्य डॉ डी.पी.पाटले जी द्वारा जानकारी दी गईं की लोग अधिक से अधिक जागरूक हो तभी हम इन भ्रातियों को दूर कर सकते है, वही डॉ. शकुंतला राज मेम ने स्वास्थ्य के लिए लाभकारी तथा हानिकारक आहार के बारे में बताते हुए हरी सब्जियों के अधिक उपयोग पर जोर दिया
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य डॉ. डी. पी. पाटले, प्रो. डॉ. शकुंतला राज, प्रो. सोमेश कुमार घिटोड़े (नोडल अधिकारी – रेड रिबन क्लब), प्रो. हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो. डॉ. टी. पी. टंडन, प्रो. डॉ. विद्या राय सागर, प्रो. डॉ. महेंद्र यादव, प्रो. जी. एस. मैत्री, प्रो. संतोष जांगड़े सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर, रंगोली, निबंध, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम – शीला खूंटे द्वितीय – चंचल साहू, तृतीय–बिट्टू प्रसाद अन्य – नेहा बरेठ, नैना महंत रंगोली प्रतियोगिता प्रथम गीतांजलि राठौर द्वितीय – पारुल एवं चेतनातृतीय – अदिति एवं सलीना, नैना महंत (सह-तृतीय), निबंध प्रतियोगिताप्रथम – मनीष विश्वकर्मा, द्वितीय–बिट्टू प्रसाद, तृतीय – प्रिया मैत्री, चतुर्थ–पंचम जयप्रकाश देवांगन, प्रीति पटेल, भाषण प्रतियोगिताप्रथम – प्रिया मैत्री, द्वितीय – बिट्टू प्रसाद, क्विज प्रतियोगिता प्रथम – बिट्टू प्रसाद, द्वितीय – प्रिया मैत्रीतृतीय गीतांजलि राठौर अन्य – नैना महंत, मनीष विश्वकर्मा, जयप्रकाशदेवांगन, प्रीति पटेलविजेताओं को मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. सोमेश कुमार घिटोड़े (नोडल अधिकारी – रेड रिबन क्लब) ने किया*


