वुमेंस डे पर शक्ति की महिला जागृति शाखा की अनुकरणीय पहल, बेटियों की माताओ का किया वृक्ष भेंटकर सम्मान, जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा का भी किया महिला जागृति शाखा ने सम्मान, पूर्व अध्यक्ष रीना गेवाड़ीन ने कहा- नारी शक्ति ने आज अपने कार्यों से पूरी दुनिया में बनाई है अपनी एक अलग पहचान




वुमेंस डे पर शक्ति की महिला जागृति शाखा की अनुकरणीय पहल, बेटियों की माताओ का किया वृक्ष भेंटकर सम्मान, जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा का भी किया महिला जागृति शाखा ने सम्मान, पूर्व अध्यक्ष रीना गेवाड़ीन ने कहा- नारी शक्ति ने आज अपने कार्यों से पूरी दुनिया में बनाई है अपनी एक अलग पहचान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर सहित पूरे क्षेत्र में समाज सेवा, रचनात्मक एवं जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी संस्था मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने एक अनुकरणीय पहल की है,8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला जागृति शाखा ने जहां बेटियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में ऐसे अभिभावक जो कि बेटियों के जन्म में अंतर नहीं करते हुए सदैव सकारात्मक सोच के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, एवं जिनकी दो एवं दो से अधिक बेटियां हैं उनके घर पर जाकर महिला जागृति शाखा के सदस्यों ने उनका वृक्ष भेंटकर सम्मान किया , उन्हें गुलाब का फुल का ग़मला भेंट कर उन महिलाओं का सम्मान करते हुए यह संदेश दिया कि हमारी पुत्री ही गुलाब के फूल जैसी है, और जिस घर में पुत्री होती है, वह अपने माता-पिता सहित पति का घर भी सम्हालती है इसीलिए हम अपने पुत्री को अच्छे से पढ़ाए ताकि समाज में पुत्री की पहचान बने
वही महिला जागृति शाखा के द्वारा शक्ति पुलिस अधीक्षक IPS अंकिता शर्मा का उनके कार्यालय में पहुंचकर गुलाब फूल का गमला भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने भी सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी,पुलिस अधिक्षक अंकिता शर्मा ने देश की महिलाओं को संदेश देते हुए कहा सभी महिलाएं अपनी क्षमता को पहचाने,महिलाओं का सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक हर क्षेत्र में योगदान रहता है,यह दिन महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, समानता और सशक्तिकरण के लिए जागरूकता फैलाने का माध्यम बनता है. दुनिया भर में इस दिन को महिला सशक्तिकरण और उनके संघर्षों की सराहना के रूप में मनाया जाता है,महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए के लिए संघर्ष कर हर क्षेत्र में आगे होना चाहिए आज हर बड़े पदों पर महिलाएं आसीन और मैं सभी पुरुषों से भी कहना चाहूंगी कि आप सभी महिलाओं का सम्मान करें जहां नारी का सम्मान होता है वह परिवार विकास करता है
मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष ऊषा अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा आज नारी सब पर भारी है पुरुष से कंधे से कधां मीलाकर देश को आगे बढ़ा रही है, शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आगे है आज हमारे देश की राष्ट्रपति भी नारी है नारी ने धरती से आसमान तक अपना वर्चस्प बनाया है ट्रेन हो या प्लेन चलाने मे नारी शक्ति का योगदान है जिस परिवार में नारी शिक्षित होती है वह दो घरों को शिक्षित करती है इसलिए सभी अपने बच्ची को अच्छी शिक्षा दें और स्वाभिमान बनाएं और उनकी हर इच्छा को पुरा करें इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति अध्यक्ष ऊषा अग्रवाल,रीना गेवाडीन,ऋतु अग्रवाल ,कविता गोयल रिंकी अग्रवाल,सारिका अग्रवाल,
मीना अग्रवाल, रंजू गोयल, आकृति अग्रवाल, सहित सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे