सठिया गिस महंत-छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के मोदी के डिफाल्टर वाले बयान पर पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा-सठिया गए हैं महंत, तथा मानसिक संतुलन खो चुके हैं, साहू ने कहा- नजर नहीं आ रही मैदान में कांग्रेस और महंत कह रहे जीतेंगे 5- 6 सीट, खिलावन ने कहा महंत छत्तीसगढ़िया एवं कबीरहा होने का कर रहे ढोंग




सठिया गिस महंत-छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के मोदी के डिफाल्टर वाले बयान पर पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा-सठिया गए हैं महंत, तथा मानसिक संतुलन खो चुके हैं, साहू ने कहा- नजर नहीं आ रही मैदान में कांग्रेस और महंत कह रहे जीतेंगे 5- 6 सीट, खिलावन ने कहा महंत छत्तीसगढ़िया एवं कबीरहा होने का कर रहे ढोंग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 8 अप्रैल को शक्ति प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत द्वारा मोदी गारंटी को लेकर कही गई बात जिसमें महंत ने एक भेंटवार्ता में कहा था कि मोदी गारंटी का छत्तीसगढ़ में कोई असर नहीं है, तथा छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि मोदी डिफाल्टर है, इस बयान की शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव सहसंयोजक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चे के महामंत्री डॉक्टर खिलावन साहू ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष महंत का यह बयान घटिया है,तथा मैं महंत जी के इस बयान की मैं निंदा करता हूं, एवं महंत जी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं,तथा उल- जुलूल बातें करते हैं,पूर्व विधायक साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में जहां कांग्रेस का नामो निशान नहीं है, वहीं नेता प्रतिपक्ष 5-6 सीटे जीतने की बात कहते हैं, जो की समझ से बाहर है, डॉक्टर साहू ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत कभी मोदी के सिर फोड़ने वाला बयान देते हैं,तो कभी उन्हें डिफॉल्टर वाला बयान देते हैं, जो की समझ से परे है, एवं नेता प्रतिपक्ष महंत के इन बयानों को देखकर ऐसा लगता है कि वे केवल छत्तीसगढ़िया एवं कबीरहा होने का ढोंग करते हैं तथा उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, एवं आने वाला समय ही बताया कि लोकसभा में कांग्रेस कितनी सीट पर जीत दर्ज करेगी


