ALERT-सक्ति जिले में डेंगू-मलेरिया रोकथाम पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,सभी वार्डों में मच्छरों के लार्वा का खात्मा शुरू, शक्ति शहर में तेजी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा अभियान


ALERT-सक्ति जिले में डेंगू-मलेरिया रोकथाम पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,सभी वार्डों में मच्छरों के लार्वा का खात्मा शुरू
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-सक्ती जिले में डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी शहरी वार्डों में लार्वीसाइड का व्यापक छिड़काव शुरू कर दिया गया है।इस अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुदर्शन भारद्वाज, BETO तारा सिंह कंवर, हेमलता महार, RHO धनी राम राठौर, मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हैं।लक्ष्य – डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों को समय रहते रोकना तरीका – घर-घर जाकर लार्वा नष्ट करना, लार्वीसाइड का छिड़काव,संदेश – “स्वच्छता है सुरक्षा की पहली शर्त!”आम जनता से भी अपील – घरों में पानी जमा न होने दें, खुले बर्तन ढक कर रखें और समय-समय पर सफाई करें।जिला सक्ति अब मच्छरों के खिलाफ जंग में पूरी तरह तैयार है!स्वास्थ्य विभाग का यह कदम स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।