


विश्व हिंदी दिवस पर 10 जनवरी को शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में हुए आयोजन, हिंदी की महत्ता पर डाला गया प्रकाश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- विश्व हिंदी दिवस-हिंदी भाषा के वैश्विक प्रचार प्रसार के लिए “महाविद्यालय में आयोजित किया गया। शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में हिंदी विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।इस साल का थीम “एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज पर आधारित था।कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया । प्रो महेंद्र यादव ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। तत्पश्चात समस्त प्राध्यापकगण का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रो डॉ टी पी टंडन और प्रो संतोष जांगड़े द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ डी पी पाटले ने कहा कि हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा है बल्कि हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है उन्होंने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दिए।प्रो डॉ टी पी टंडन ने बताया कि विश्व हिंदी दिवस सर्वप्रथम 10 जनवरी 1974 को नागपुर में आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य विश्व स्तर पर हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना है। प्रो संतोष जांगड़े ने हिंदी भाषा के महत्व और वैश्विक स्तर पर वर्तमान में स्थिति पर प्रकाश डाला। प्रो डॉ ज्योति कुशवाहा ने भी हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में प्रमुख साहित्यकार के साहित्य और पत्र पत्रिकाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि हिंदी हमारी अमूल्य धरोहर है इनके उत्थान और विकास के लिए हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ डी पी पाटले प्रो डॉ शकुंतला राज प्रो एस अनंत प्रो अजय देवांगन प्रो ललित सिंह प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना) प्रो ऋतु पटेल प्रो सीमा साहू प्रो डॉ हरिशंकर रजक प्रो महेंद्र यादव प्रो यज्ञ राठिया प्रो पल्लवी प्रधान प्रो अनिल खर्रा प्रो जी एस मैत्री प्रो विद्या सागर राय प्रो डॉ श्रुति तिवारी सहित हिंदी विभाग और महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में समस्त स्टाफ छात्र छात्राओं का आभार प्रदर्शन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा किया गया।