नवरात्रि पर्व पर नगर पंचायत अड़भार द्वारा शहर में करवाई जा रही रात्रि कालीन सफाई, शहर को स्वच्छ रखने प्रशासन सजग,स्वच्छ अड़भार-स्वस्थ्य शहर, नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन हजारों देवी भक्ति पहुंच रहे हैं अड़भार दर्शन करने


नवरात्रि पर्व पर नगर पंचायत अड़भार द्वारा शहर में करवाई जा रही रात्रि कालीन सफाई, शहर को स्वच्छ रखने प्रशासन सजग
शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नगर पंचायत अड़भार में वर्तमान में चैत्र बसंती नवरात्र का पर्व जोर-जोर से चल रहा है, एवं मां अष्टभुजी देवी की पावन नगरी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देवी भक्त जहां दर्शन करने आ रहे हैं,तो वहीं नगर पंचायत प्रशासन ने भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय के दिशा- निर्देशन में सफाई दरोगा विकास कुमार देवांगन द्वारा अपने स्वच्छता कर्मचारियों के सहयोग से प्रतिदिन रात्रि समय भी सफाई का विशेष कार्य करवाया जा रहा है, तथा इस काम में जहां मंदिर मार्ग सहित मंदिर परिसर एवं आसपास के सभी प्रमुख मार्गो को सफाई की जा रही है, एवं कचरों को भी उठकर निर्धारित स्थल पर फेंका जा रहा है, इस संबंध में सफाई दरोगा विकास देवांगन ने बताया कि नगर पंचायत अड़भार स्वच्छता के मामले में पूर्व में भी प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ स्थान में रहा है, तथा शहर वासी भी इस काम में अपना भरपूर सहयोग देते हैं,एवं नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि भी शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में दृण संकल्पित होकर काम कर रहे हैं, वही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल पर शहर वासियों ने भी सभी अधिकारी- कर्मचारियों का धन्यवाद व्यापित किया है