



शक्ति के दिनेश- ऋतु बंसल की मैरिज सिल्वर जुबली पर मित्रों ने दी शुभकामनाएं, वैवाहिक जीवन के इस सफर के अमूल्य दिवस पर मां चंद्रहासिनी के दरबार में करी पूजा- अर्चना एवं सह परिवार टेका मत्था
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म बृजलाल श्यामलाल के संचालक एवं युवा समाजसेवी दिनेश बंसल तथा श्रीमती ऋतु बंसल की 4 दिसंबर 2024 को वैवाहिक जीवन की 25वीं वर्षगांठ पर मित्र जनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी दिनेश- ऋतु बंसल के प्रशंसकों ने उन्हें मैरिज सिल्वर जुबली की अनेकोंनेक शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है, तो वहीं शुभकामनाओं से अभिभूत दिनेश एवं ऋतु बंसल ने कहा है कि आज का यह विशेष दिन हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, एवं हम सभी सदैव आपसे इसी तरह से स्नेह एवं आशीर्वाद की कामना करते हैं, तथा वैवाहिक जीवन के इन 25 वर्षों का सफर एक यादगार अवसर है,तथा वही दिनेश- ऋतु बंसल के परिवार जनों एवं शक्ति के बंसल परिवार ने भी अपने इस लाडले मुन्ना को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई शुभकामनाएं दी हैं, तो वहीं दिनेश- ऋतु बंसल ने भी अपने वैवाहिक जीवन के इस अमूल्य दिवस पर मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर के दर्शन कर अपने परिवार जनों के साथ वहां पूजा अर्चना की तथा माता रानी के दरबार में मत्था टेका, तो वहीं बंसल परिवार के प्यारे-प्यारे बच्चों ने भी अपने परिवार के इस सदस्य की मैरिज सिल्वर जुबली पर बहुत ही सुंदर ढंग से केक काटकर इस विशेष दिन को सह परिवार आनंद के साथ मनाया, तथा आतिशबाजी भी हुई तो वही बच्चों ने डांस कर खुशी मनाई