शक्ति कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र छपोरा का किया आकॉस्मिक निरीक्षण,परीक्षा केंद्र में नकल संबंधी शिकायतों पर कलेक्टर ने भी गठित की है जांच टीम एवम निगरानी दल, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रा ने भी कहा- परीक्षा के दिशा निर्देशों का सख्ती से करें पालन




शक्ति कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र छपोरा का किया आकॉस्मिक निरीक्षण,परीक्षा केंद्र में नकल संबंधी शिकायतों पर कलेक्टर ने भी गठित की है जांच टीम एवम निगरानी दल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति जिले के मालखरौदा विकासखंड के छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र छपोरा केंद्र क्रमांक- 3210 में शक्ति जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर वर्तमान में चल रही ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं की रसायन विज्ञान की परीक्षा के दौरान आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के साथ शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारी भी मौजूद थे, तथा छपोरा केंद्र क्रमांक- 3210 में कुल दर्ज संख्या 184 में से 175 परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए मिले तथा कुल 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही थी
शिक्षा अधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र में बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप नहीं था, तथा परीक्षा शुरू होने के बाद कुछ परीक्षार्थी प्रवेश द्वार के बाहर घूमते नजर आ रहे थे,जिन्हें केंद्र अध्यक्ष की हिदायत दी गई एवं सूचना पंजी में सभी परीक्षार्थियों को सूचित करने के भी निर्देश दिए गए तथा ओपन स्कूल की परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों को अपनी-अपनी निर्धारित सीट पर बैठने तथा परीक्षा संबंधी नियमों का पालन नहीं करने पर उन्हें परीक्षा से वंचित करने की भी बात कही गई तथा उपरोक्त परीक्षा संबंधी दिशा- निर्देशों का परिपालन संपूर्ण विद्यार्थियों से करवाने की भी बात कही गई
ज्ञात हो की शक्ति जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला छपोरा विकासखंड मालखरौदा में चल रही परीक्षाओं को देखते हुए एवं नकल संबंधी सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मद्देनजर एक निगरानी दल का गठन किया है, जो की 21 मार्च 2024 से 6 अप्रैल 2024 तक संपूर्ण परीक्षा पर अपनी निगरानी रखेगी एवं इस निगरानी दल में मालखरौदा के तहसीलदार संजय मिंज, राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े, टिकेश्वर प्रसाद साहू प्रभारी प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मंदरागोड़ी एवं श्रीमती ललिता मन्नाडे व्याख्याता साहेब कबीर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोता मालखरौदा को बनाया गया है, तथा उपरोक्त आदेश शक्ति कलेक्टर द्वारा 20 मार्च को जारी किया गया है, तथा नकल संबंधी शिकायतों पर जिला स्तरीय जांच समिति का भी गठन कलेक्टर शक्ति द्वारा किया गया है, जिसमें मालखरौदा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रूपेंद्र पटेल, मालखरौदा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी मोहनलाल प्रधान एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा के प्रभारी प्राचार्य एस के कमलेश बनाए गए हैं

