जी एल न्यूज़सक्ती

शराब के नशे में सरकारी स्कूल का प्रधान पाठक- कलेक्टर साहब के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया प्रधान पाठक को सस्पेंड, पूर्व में भी प्रधान पाठक साहब को शराब के नशे में पाए जाने पर कर दिया गया था सस्पेंड

शराब के नशे में सरकारी स्कूल का प्रधान पाठक- कलेक्टर साहब के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया प्रधान पाठक को सस्पेंड, पूर्व में भी प्रधान पाठक साहब को शराब के नशे में पाए जाने पर कर दिया गया था सस्पेंड

सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले के सरकारी स्कूल के एक प्रधान पाठक को शराब के नशे में पाए जाने पर जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला शक्ति के जारी तथा उपरोक्त आदेश /5७७५/गो.शि./ 2024-25 सक्ती, दिनांक ०५/०३/2025 कार्यालयीन आदेश क्र. 1987/गो.शि./2024-25 सक्ती दिनांक 17.08.2024 के द्वारा श्री सघउ राम यादव प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा वि.ख. जैजैपुर जिला सक्ती को निलंबित किया गया था श्री सधउ राम यादव प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा वि.ख. जैजैपुर के द्वारा वचन दिया गया था कि विद्यालय परिसर में कभी भी शराब पीकर नही आयेगें तथा वर्तमान में की गई गलती के लिए क्षमा मांगने के उपरांत कार्यालयीन आदेश क्र. 3030/गो.शि./2024-25 सक्ती दिनांक 07.10.2024 के द्वारा बहाल कर शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा वि.ख. जैजैपुर जिला सक्ती में पदस्थ किया गया था,कलेक्टर जिला सक्ती एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती के संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 06.03.2025 को श्री सधउ राम यादव प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा वि.ख. जैजैपुर जिला सक्ती शराब के नशे में पाये जाने के फलस्वरूप जिलाधीश महोदय के दिये निर्देश अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी

Back to top button