नेता प्रतिपक्ष महंत जी की पहल पर शक्ति विधानसभा क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से होंगे सीसी रोड के निर्माण, विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी, शक्ति ब्लॉक के विभिन्न पंचायतो में होंगा सीसी रोड का निर्माण


नेता प्रतिपक्ष महंत जी की पहल पर शक्ति विधानसभा क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से होंगे सीसी रोड के निर्माण, विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती –विधानसभा क्षेत्र सकती के अंर्तगत नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त की अनुशंसा पर विकासखंड सकती में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंर्तगत ग्राम पंचायत किरारी,जामपाली, सकरेली, धनपुर में जनप्रतिनिधियों के मांग पर विभिन्न स्थानों पर 2 60 लाख प्रत्येक ग्राम पंचायत को सीसी रोड कार्य के लिखे स्वीकृति प्रदान की गई है,उक्त सम्बंध में विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि डॉ महन्त के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत चार ग्राम पंचायतों में सी सी रोड कार्य हेतु दस लाख चालीस हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं इस आशय का पत्र 6 अक्टूबर2025 को जिला पंचायत सकती को प्रेषित कर दिया गया है, शक्ति के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष महंत जी द्वारा दी गई इस स्वीकृति पर जहां ग्रामीणों में भी प्रसन्नता है, तो वहीं क्षेत्र वासियों ने महंत जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है