*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

14 अक्टूबर को आबकारी विभाग शक्ति की कार्रवाई में तीन अलग-अलग आबकारी के मामले हुए दर्ज,अवैध शराब, महुआ लहान सहित आरोपी हुए गिरफ्तार, गांव के महिला समूहो ने मना भी किया था अवैध शराब बिक्री के लिए, एक्साइज इंस्पेक्टर आशीष उप्पल की सक्रियता से लगातार हो रही कार्रवाई

14 अक्टूबर को आबकारी विभाग शक्ति की कार्रवाई में तीन अलग-अलग आबकारी के मामले हुए दर्ज,अवैध शराब, महुआ लहान सहित आरोपी हुए गिरफ्तार, गांव के महिला समूहो ने मना भी किया था अवैध शराब बिक्री के लिए, एक्साइज इंस्पेक्टर आशीष उप्पल की सक्रियता से लगातार हो रही कार्रवाई kshititech
आबकारी विभाग एवं महिला समूह की संयुक्त कार्रवाई

14 अक्टूबर को आबकारी विभाग शक्ति की कार्रवाई में तीन अलग-अलग आबकारी के मामले हुए दर्ज,अवैध शराब, महुआ लहान सहित आरोपी हुए गिरफ्तार, गांव के महिला समूहो ने मना भी किया था अवैध शराब बिक्री के लिए

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले में आबकारी वृत्त शक्ति के प्रभारी आशीष उप्पल की सक्रियता से लगातार अवैध शराब के कारोबारियो पर कार्रवाई की जा रही है,तथा 14 अक्टूबर को आबकारी वृत्त सक्ती जिला सक्ति ने प्रकरण 03 बना 20 लीटर महुआ शराब एवम 200 किलो महुआ लाहन जब्त किया है,तथा धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी 1. सुमति उरांव पति हरिचंद उरांव, वार्ड नंबर 7 असौंदा थाना सक्ती जिला सक्ति,2. सोनी उरांव पति परदेशी उरांव, वार्ड नंबर 7 असौंदा थाना सक्ती जिला सक्ती,3. गोवर्धन जायसवाल पिता भोंदू राम, उपकाचुंआ थाना सक्ती जिला सक्ती को गिरफ्तार किया गया है तथा आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में ग्राम असौंदा के महिला समूह मेबी सहयोग प्रदान किया,आबकारी टीम आशीष उप्पल सहायक जिला आबकारी अधिकारी सहित आब मु आर रघुनाथ पैकरा , आबकारी स्टाफ परस राम, भारती यादव,वाहन चालक कमलेश यादव एवं नगर सैनिक का योगदान रहा

अवैध महुआ शराब बिक्री को लेकर महिला समूह ने भी दी थी चेतावनी

आबकारी विभाग वृत्त शक्ति के प्रभारी एवं जिला सहायक आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने बताया कि महिला समूह ने ग्राम असौंदा में अवैध शराब विक्रेताओं को महुआ शराब बनाकर बेचने से मना किया था। इसके बावजूद अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा शराब बनाकर बेचने से ग्राम असौंदा में बाहरी ग्राम के लोग आकर शराब सेवन कर माहौल खराब कर रहे थे। महिला समूह ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल से संपर्क किया । आबकारी विभाग और ग्राम असौंदा के महिला समूह द्वारा शराब विक्रेताओं के घर दबिश देकर तीन महिलाओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। सुमति उरांव पति हरिचंद उरांव से 8 लीटर महुआ शराब* और सोनी उरांव पति परदेशी उरांव से 6 लीटर महुआ शराब* बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अनिता उरांव पति साहेब लाल से 2 लीटर महुआ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शासकीय भूमि पर 10 डिब्बा में भरा 200 किलो महुआ लाहन लावारिस बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया।आगे भी इसी प्रकार ग्राम में महिला समूह के साथ मिलकर अवैध शराब पर कार्रवाई की जाती रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button