जिला मुख्यालय शक्ति में 6 नवंबर को अग्रवाल समाज ने अमित बघेल की अमर्यादित टिप्पणी को लेकर निकाली रैली, पुलिस थाना शक्ति में दिया ज्ञापन, गिरफ्तारी की करी मांग, अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा- गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज करेगा बड़ा आंदोलन




जिला मुख्यालय शक्ति में 6 नवंबर को अग्रवाल समाज ने अमित बघेल की अमर्यादित टिप्पणी को लेकर निकाली रैली, पुलिस थाना शक्ति में दिया ज्ञापन, गिरफ्तारी की करी मांग, अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा- गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज करेगा बड़ा आंदोलन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अग्रवाल समाज शक्ति ने 6 नवंबर को हटरी धर्मशाला शक्ति में एक बैठक का आयोजन कर अमित बघेल द्वारा भगवान अग्रसेन जी एवं सर्व समाजो के इष्ट देव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर इस बयान की कड़ी निंदा की तथा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सैकड़ो की संख्या ने समाज बंधुओ ने 6 नवंबर की शाम हटरी धर्मशाला शक्ति से रैली निकाल कर हटरी चौक, संतोषी मंदिर रोड,नवधा चौक, अग्रसेन चौक होते हुए पुलिस थाना शक्ति पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस थाना शक्ति में मौजूद टीआई लखन पटेल को एक ज्ञापन दिया, तथा अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सहित समाज बंधुओ की उपस्थिति में दिए गए ज्ञापन में अग्रवाल समाज शक्ति ने अमित बघेल के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है
अग्रवाल सभा अध्यक्ष ने कहा प्रदेश में भाईचारा बिगाड़ने वालों की हो तत्काल गिरफ्तारी
पुलिस थाना शक्ति में अमित बघेल के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे समाज बंधुओ का प्रतिनिधित्व कर रहे अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने पत्रकारों से एक भेंटवार्ता में कहा कि अमित बघेल ने भगवान अग्रसेन जी सहित अन्य समाजों के इष्ट देवों पर भी अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है, जो की असहनीय है, एवं अग्रवाल समाज शक्ति इस पूरे मामले की कड़ी निंदा करता है, तथा यदि उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे समाज द्वारा और भी वृहद आंदोलन किया जाएगा
रैली में शामिल हुए लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर किया अमित बघेल का विरोध
हटरी धर्मशाला शक्ति से प्रारंभ हुई रैली में अग्रवाल समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की तथा समाज बंधुओ में भगवान अग्रसेन जी पर की गई टिप्पणी को लेकर काफी नाराजगी देखी गई एवं लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आपसी भाईचारा बिगाड़ने एवं एक साजिश के तहत ऐसी बयान बाजी की जा रही है,इसके दोषी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए
रैली में शामिल हुए सैकड़ो की संख्या में अग्रवाल समाज के लोग
6 नवंबर की देर शाम हटरी धर्मशाला से निकाली गई रैली में अग्रवाल संभा सकती, मारवाड़ी युवा मंच शाखा शक्ति, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई शक्ति, अग्रसेन जयंती समारोह समिति शक्ति सहित समाज के विभिन्न संगठनों ने अपनी सक्रिय भागीदारी करी तथा लोगों ने ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा भी की है





