23 नवंबर को शक्ति शहर में 108 जोड़ों का होगा सामूहिक तुलसी विवाह- एकादशी उद्यापन कार्यक्रम, 22 नवंबर की शाम निकलेगी दिव्य एवं भव्य बारात, 24 को होगा सर्वजनिक भंडारा- प्रसाद, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती (भरत महाराज) के सानिध्य में होगा पराशक्ति ज्योतिष पीठम द्वारा आयोजन




23 नवंबर को शक्ति शहर में 108 जोड़ों का होगा सामूहिक तुलसी विवाह- एकादशी उद्यापन कार्यक्रम, 22 नवंबर की शाम निकलेगी दिव्य एवं भव्य बारात, 24 को होगा सर्वजनिक भंडारा- प्रसाद, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती (भरत महाराज) के सानिध्य में होगा पराशक्ति ज्योतिष पीठम द्वारा आयोजन
छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से 108 जोड़े होंगे सामूहिक तुलसी विवाह आयोजन में शामिल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर में आगामी 23 नवंबर को सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 108 जोड़े शामिल होंगे, तो वही कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार के महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती *भरत महाराज) के सानिध्य में होगा तथा इस कार्यक्रम में पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार के पंडित उमाशंकर शास्त्री कोरबा,पंडित बसंत दुबे एवं तुलसी विवाह महिला मंडल समिति सक्ति द्वारा किया जाएगा
उपरोक्त आयोजन को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां चल रही हैं, तो वहीं परा शक्ति ज्योतिष पीठम परिवार के महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामूहिक तुलसी विवाह- एकादशी उद्यापन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया एवं उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी के लिए महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती (भरत महाराज) 09300108901, पंडित उमाशंकर शास्त्री 9300515355, पंडित बसंत दुबे 9691337878 तथा तुलसी विवाह महिला मंडल समिति शक्ति की सदस्य श्रीमती प्रीति भेषज गोयल 9479025231,श्रीमती हेमलता जगदीश बंसल 7489270334, श्रीमती रीना नरेश गेवाड़ीन 9303033474 श्रीमती गुड्डी देवी अग्रवाल 9300992077, श्रीमती मीना अरुण अग्रवाल 9300747075, श्रीमती निर्मला डॉ.जी.एन तिवारी खरसिया 9009337896, श्रीमती संगीता गुरु गोस्वामी कोरबा 999386 7788, श्रीमती गंगा मनमोहन जिंदल बाराद्वार 9981830530 एवं श्रीमती प्रीति जितेश शर्मा बाराद्वार 9300469509 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है
उल्लेखित हो की शक्ति शहर में पहली बार सामूहिक रूप से तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम होने जा रहा है,जिसे लेकर महिलाओं में भी इस धार्मिक आयोजन को लेकर काफी उत्साह है, तथा पूरे शहर वासी इस आयोजन को भव्य रूप देने में एवं सफल बनाने में जुट गए हैं तो वही विगत दिनों महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती (भरत महाराज) के निवास पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई थी, जिसमें इस आयोजन को भव्य रुप से करने का निर्णय लिया गया था तथा इस आयोजन के लिए प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से जोड़े इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वहीं पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार भी इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है, तथा आयोजक संस्था का कहना है कि 22 नवंबर की देर शाम सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन के लिए भव्य एवं दिव्य बारात का आयोजन किया जाएगा जो कि शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करेगी एवं यह दिव्य बारात अपने आप में एक ऐतिहासिक होगी तथा 24 नवंबर को दोपहर सार्वजनिक भंडारा- प्रसाद का भी भव्य कार्यक्रम रखा गया है