8 जून को रायपुर में सम्मानित होंगी पत्रकारिता जगत की महान विभूतियां,वक्ता मंच ने किया है स्वर्गीय बंशीलाल जी शर्मा की स्मृति में प्रदेश स्तरीय पत्रकारिता गौरव सम्मान का आयोजन, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ- संभावनाये और चुनौतियों पर भी होगी परिचर्चा, छत्तीसगढ़ की सक्रिय संस्थाओ में जानी जाती है वक्ता मंच




8 जून को रायपुर में सम्मानित होंगी पत्रकारिता जगत की महान विभूतियां,वक्ता मंच ने किया है स्वर्गीय बंशीलाल जी शर्मा की स्मृति में प्रदेश स्तरीय पत्रकारिता गौरव सम्मान का आयोजन, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ- संभावनाये और चुनौतियों पर भी होगी परिचर्चा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में सामाजिक एवं साहित्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली सक्रिय, सशक्त संस्था वक्ता मंच ने आगामी-8 जून 2025 दिन- रविवार को राजधानी रायपुर के वृंदावन सभागृह, सिविल लाइंस रायपुर में शाम 5:00 बजे से प्रदेश स्तरीय पत्रकारिता गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया है, यह सम्मान स्वर्गीय बंशीलाल शर्मा जी की पुण्य स्मृति में आयोजित है,जिसमें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ संभावनाएं एवं चुनौतियां पर एक दिवसीय परिचर्चा का भी आयोजन होगा
उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर जहां आयोजक संस्था वक्ता मंच द्वारा व्यापक रूप से तैयारिया की जा रही है, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों के पत्रकारिता जगत से जुड़े उत्कृष्ट एवं सक्रिय रूप से कार्य करने वाले पत्रकार साथियों का सम्मान भी किया जाएगा, आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर वृंदावन सभागृह सिविल लाइंस रायपुर में गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में यह गौरव सम्मान एवं परिचर्चा का कार्यक्रम संपन्न होगा, उल्लेखित हो कि वक्ता मंच द्वारा विगत अनेकों वर्षों से निरंतर सामाजिक एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, तथा यह संस्था सक्रिय रूप से निरंतर समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से समाज की विभूतियो को तथा श्रेष्ठ कार्य करने वालों को प्रोत्साहन देने की सकारात्मक पहल कर रही है, तथा इस संस्था द्वारा जहां राजधानी रायपुर में साहित्यिक संगोष्टियां एवम कवि सम्मेलनो का भी आयोजन किया जाता है, तो वहीं रायपुर शहर के बाल आश्रम सहित विभिन्न संस्थाओं में जाकर वहां गरीब, जरूरतमंद बच्चों एवं बेसहारा लोगों को सहायता देने का भी काम किया जा रहा है
अनुकरणीय पहल- रायपुर की सामाजिक संस्था वक्ता मंच के सदस्य पहुंचे बाल आश्रम
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था “वक्ता मंच “द्वारा जारी समाज सापेक्ष कार्यों के क्रम में आज टीम वक्ता मंच ने राजधानी के सबसे पुराने बाल आश्रम का दौरा किया तथा बच्चों के साथ खुशी व उत्साह के कुछ पल व्यतीत करते हुए उन्हें रात्रि भोज प्रदान किया,उल्लेखनीय है कि रायपुर में कचहरी चौक में राष्ट्रीय विद्यालय व डागा महाविद्यालय के संयुक्त परिसर में स्थित यह बाल आश्रम शहर का सबसे पुराना बाल आश्रम है l यहां 18 वर्ष तक की आयु के निर्धन/अनाथ/बेसहारा बच्चों को रखा जाता है एवं उनकी पढ़ाई, भोजन, आवास, चिकित्सा व देखभाल की संपूर्ण व्यवस्था की जाती है l बच्चों को खेल, योग व अन्य विधाओं में भी प्रशिक्षण दिया जाता है l इस बाल आश्रम से निकले बहुत से लोग आज उच्च पदों पर काबिज है l वक्ता मंच द्वारा आज मंच के पूर्व संरक्षक स्व. छत्रसिंह बच्छावत की प्रथम पुण्यतिथि एवं सेवाभावी व्यक्तित्व स्व. विजय राव सोनकावड़े की स्मृति में यह आयोजन किया गया था l इसके पूर्व मंच के सदस्यों द्वारा बाल आश्रम के बाहर कचहरी चौक में आम नागरिकों को सकोरे व दानों के पैकेट वितरित कर पक्षियों की रक्षा व संवर्धन करने का संदेश भी दिया गया l इस अवसर पर दोनों दिवंगत व्यक्तित्वों के परिवार जन भी उपस्थित थे l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम के दौरान ऋचा संस्था की सदस्य अंजू यदु द्वारा 35 किलो चावल भी बाल आश्रम हेतु भेंट किया गया l आज इस अवसर पर शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, टी के भोई परम कुमार, राजेंद्र रायपुरी, राजा राम रसिक, शिवानी मैत्रा, डॉ उदयभान सिंह चौहान, यशवंत यदु ‘यश ‘, उत्तम देवहरे, सूर्यकांत प्रचंड, किरण विजय सोनकावडे, चंद्रकला त्रिपाठी, डॉ कमल वर्मा, शोभा देवी शर्मा, पूर्णेश डडसेना, दुष्यंत साहू, डॉ इंद्रदेव यदु, हेमलाल पटेल, रोहिताश्व त्रिपाठी, सी एल दुबे, श्रद्धा पाठक, डॉ मीता अग्रवाल, सुमन शर्मा बाजपेयी, श्वेता बोथरा, वंदिता स्वामी, पराग स्वामी, गीतांश बोथरा, प्रदीप स्वामी, सतीश राव देशपांडे, विनय बाेपचे, मीना बाेपचे सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l



