छत्तीसगढ़देश विदेशरायपुरसक्तीसामाजिक

8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु

8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु kshititech
खरसिया के समाजसेवी रुक्मणी पावर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर बजरंग अग्रवाल को भी किया गया अलंकरण से सम्मानित
8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु kshititech
कोरबा के समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल ने बतौर प्रायोजक परिवार चयनित विभूति को दिया सम्मान
8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु kshititech
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच का भी हुआ अलंकरण से सम्मान

8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता के तत्वाधान एवं वृहत्तर कोलकाता इकाई के आतिथ्य में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह – 2024 का आयोजन दिनाक-08 जून 2024 को स्थान..होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल ( HHI ) 235/1आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड, कोलकाता 700020 में किया गया, तथा उपरोक्त कार्यक्रम में जहां 15 अप्रैल तक पूरे विश्व में निवासरत अग्रवाल समाज के बंधुओ से 32 अलग-अलग क्षेत्र में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित करने हेतु आवेदन मंगाए गए थे, एवं 30 अप्रैल तक आवेदन मांगाकर 10 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने चयनित प्रतिभागियों की घोषणा की,जिन्हें 08 जून को सम्मानित किया गया है

01- अग्रश्री उद्यमी पुरस्कार-उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर- स्वर्गीय श्रीमती नरमा देवी मित्तल एवं श्री रामकुमार जी मित्तल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री राजकुमार जी मित्तल, “आर.के.एम.ग्रुप” आसनसोल (पश्चिम बंगाल) की ओर से-श्री राजा मोदी कोरबा छत्तीसगढ़ को
02- अग्रश्री महिला उद्यमी पुरस्कार- राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग व व्यापार के क्षेत्र में महिला उद्यमी द्वारा परचम लहराने पर-“स्व. श्री ताराचंद जी अग्रवाल एवं श्रीमती अतरी देवी की पुण्य स्मृति में श्री प्रदीप कुमार जी अग्रवाल की प्रेरणा से सी.ए. श्री अंकित अग्रवाल जी कोरबा (छत्तीसगढ़) की ओर से, श्रीमती संगीता झुनझुनवाला राउरकेला उड़ीसा को
03- अग्रश्री युवा उद्यमी पुरुस्कार-राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग के क्षेत्र में परचम लहराने वाले 45 वर्ष तक के अग्रवशी युवाओं को प्रोत्साहन स्वरूप- श्री लीलाधर जी सुल्तानिया “हरि केसरी राइस ब्रान ऑयल” बनारी, जांजगीर (छत्तीसगढ़) की ओर से श्री शैलेश सिंघल जी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल को
04- अग्रश्री महा गौरव पुरस्कार-यूपीएससी में चयन पर अग्रकुल के उत्कृष्ट को- स्वर्गीय श्रीमती चमेली देवी अग्रवाल एवं श्री बनारसी दास जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री बाबूलाल जी अग्रवाल अधिवक्ता, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) की ओर से, श्री संकल्प अग्रवाल छुरी जिला- कोरबा छत्तीसगढ़ (यूपीएससी) को
05- अग्रश्री महिला रत्न पुरुस्कार-विधि एवं न्याय के क्षेत्र में न्यायाधीश, न्यायिक सेवाए एवं अधिवक्ता के रूप में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सेवाएं देने वाली महिलाओं को- कर्मठ समाज सेवी धर्मानुरागी श्रीमती इंदु गुप्ता जी धर्मपत्नी श्री अवध किशोर जी गुप्ता मेरठ (उत्तर प्रदेश) की ओर से,अधिवक्ता दिव्यांशा अग्रवाल बिलासपुर छत्तीसगढ़ को
06- अग्रश्री वीर पुरस्कार- वीरता या साहस के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर- स्वर्गीय श्री श्रीकिशन जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री सुशील जी अग्रवाल, मेसर्स श्रीकिशन एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से गौरव डोकानिया जी अहमदाबाद गुजरात
07- अग्रश्री शिरोमणि पुरस्कार- समाज सेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यंत काम करने पर- सेठ श्री परमेश्वरी लाल जी शिवशंकर जी अग्रवाल (पर्दा वाले) रायपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से (इस पुरस्कार के लिए अवधि सीमा का बंधन नहीं है) श्री सियाराम अग्रवाल जी रायपुर छत्तीसगढ़ को
08- अग्रश्री भामाशाह पुरस्कार-अस्पताल, धर्मशाला इत्यादि के निर्माण पर (पूर्ण होने पर)- स्वर्गीय श्रीमती सावित्री देवी एवं सेढूराम जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति मे सुपुत्र श्री पवन कुमार जी अग्रवाल “हिंद ग्रुप” बिलासपुर, (छत्तीसगढ़) की ओर से, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ अध्यक्ष सुशील मित्तल को
09- अग्रश्री गौ सेवा पुरस्कार- गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर- स्वर्गीय श्री लखनलाल जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में श्री डी. मनोहर लाल जी अग्रवाल शक्ति (छत्तीसगढ़)की ओर से श्री राजकुमार अग्रवाल जी जमशेदपुर झारखंड को
10- अग्रश्री रत्न पुरस्कार-राजनैतिक क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने पर- श्री विवेक जी अग्रवाल “जी.एल.ए.यूनिवर्सिटी” मथुरा (उत्तरप्रदेश) की ओर से श्री रविकांत गर्ग जी पूर्व मंत्री मथुरा उत्तर प्रदेश को
11- अग्रश्री जीनियस पुरस्कार-शिक्षा या समकक्ष क्षेत्र गोल्ड मेडलिस्ट- श्री प्रहलाद राय जी एंड संस चंद्रपुर जिला- शक्ति (छत्तीसगढ़) की ओर से अजय अग्रवाल जी अनूपपुर मध्य प्रदेश को
12- अग्रश्री पर्यावरणविद पुरस्कार-पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर- स्वर्गीय श्री रामदास जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री सुनील रामदास जी अग्रवाल, रायपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से श्री राम अवतार अग्रवाल जी चंद्रपुर छत्तीसगढ़ को
13- श्री अग्रसेन माधवी पुरस्कार-महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर- स्वर्गीय श्री प्रभुराम जी अग्रवाल (ऑटो सेंटर ग्रुप) की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री पवन जी अग्रवाल, श्री संजय जी अग्रवाल, कोरबा (छत्तीसगढ़) की ओर से श्रीमती रितु रुंगटा जी जमशेदपुर झारखंड को
14- अग्रश्री सेवा दूत पुरस्कार- समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर- मे.रुक्मणि पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड, खरसिया (छत्तीसगढ़) की ओर से श्रीमती कंचन ड्रोलिया जी कोलकाता पश्चिम बंगाल
15- अग्रश्री पर्वतारोही पुरस्कार- पर्वतारोहण के क्षेत्र में गौरव हासिल करने पर- श्री विश्वनाथ जी सिंघानिया, “मेसर्स मोनटेक इलेक्ट्रो मीटर्स प्राइवेट लिमिटेड” साल्ट लेक सिटी (कोलकाता) की ओर से श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल जी जमशेदपुर झारखंड
16- अग्रश्री शिक्षा भूषण पुरस्कार-CBSE/ISC में श्रेष्ठ को- सी.ए. श्री अरूण जी गुप्ता, मेसर्स अरुण आर के गुप्ता & चार्टेड अकाउंटेंटस, दिल्ली की ओर से सुश्री तनिष्का कंदोई जी कोलकाता पश्चिम बंगाल
17- अग्रश्री संस्कृति दूत पुरस्कार-संगीत, कला, नृत्य एवं संस्कृति में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर- स्वर्गीय श्रीमती मनी देवी बंसल एवं श्री रामेश्वर दास जी बंसल, दादाजी-दादी जी की पुण्य स्मृति में सुपौत्र श्री कृष्ण कुमार जी बंसल, दिल्ली की ओर से सुश्री कनिष्का अग्रवाल जी इंदौर मध्य प्रदेश
18- अग्रश्री अप्रवासी भारतीय गौरव पुरुस्कार- भारत से बाहर विदेशों में रहकर समाज के कामों को सक्रियता से गति देने वाले लोगों के लिए-स्वर्गीय श्रीमती स्वर्णलता अग्रवाल एवं श्री रामकुमार जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री भूषण जी, श्री महेश जी एवं श्री बुद्धिश जी अग्रवाल “फर्म-जगदीप फाउंड्री ग्रुप” बटाला, (पंजाब) की ओर से श्री राजेश अग्रवाल जी मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया को
19- अग्रश्री बाल गौरव पुरस्कार- अग्रकुल के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने हेतु स्व. श्री खेमचंद जी निंगानिया की पुण्य स्मृति में फर्म-सेढूराम खेमचंद निंगानिया, पैलेस रोड, सक्ति (छत्तीसगढ़) की ओर से सुश्री मीमांसा अग्रवाल जी बिलासपुर छत्तीसगढ़ को
20- अग्रश्री अलंकरण पुरस्कार-सर्वश्रेष्ठ सामाजिक प्रकाशन,पत्रिका, खोजी पत्रकारिता या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए- स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री राजकुमार जी अग्रवाल ज्योतिषाचार्य, इंदौर (मध्यप्रदेश) की ओर से श्री विपिन गुप्ता जी संपादक नेशनल एक्सप्रेस दिल्ली को
21- अग्रश्री संस्था पुरस्कार-उत्कृष्ट कार्यो एवम सक्रियता से अग्रवाल संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाने पर- स्वर्गीय श्रीमती चांद देवी अग्रवाल एवं स्वर्गीय श्री रामवल्लभ जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री रामावतार जी, श्री प्रहलाद जी, श्री राधेश्याम जी, श्री गजानंद जी एवं श्री कमलेश जी अग्रवाल जयपुर (राजस्थान) की ओर से श्री अग्रवाल सभा कोरबा अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ को
22- अग्रश्री धनवंतरी पुरस्कार- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओं के लिए- श्री इंद्रचंद जी बंसल एवं श्रीमती सुशीला बंसल जी की प्रेरणा से सुपुत्र श्री प्रवीण जी बंसल हिसार (हरियाणा)की ओर से डॉक्टर शिखा सिंगला जी जुलाना मंडी हरियाणा
23- अग्रश्री खेल रत्न पुरस्कार-खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सफलता अर्जित करने पर- स्वर्गीय डॉक्टर श्री सुदर्शन जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में माता श्रीमती उर्मिला जी अग्रवाल की प्रेरणा से सुपुत्र श्री धर्मशील जी अग्रवाल, लखनऊ (उत्तरप्रदेश) की ओर से श्री निकुंज अग्रवाल जी जमशेदपुर झारखंड
24- अग्रश्री विलक्षण प्रतिभा पुरस्कार-अग्रकुल के बच्चों में अद्वितीय प्रतिभा प्रदर्शन हेतु श्री जयप्रकाश जी गोयल, वरिष्ठ सम्मानीय सदस्य (96 वर्षीय) हांगकांग की ओर से श्री मेहुल रुंगटा जी दिल्ली
25- अग्रश्री दिव्यांग सेवा पुरुस्कार- सर्व वर्ग के दिव्यांगों के कल्याण हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को-स्वर्गीय श्रीमती विसनो देवी गुप्ता एवं श्री जगदीश प्रसाद जी गुप्ता की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री अवध किशोर जी गुप्ता मेरठ (उत्तरप्रदेश) की ओर से अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री मदन मोहन अग्रवाल जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल जी राजू बिलासपुर छत्तीसगढ़
26- अग्रश्री रक्त वीर पुरस्कार-रक्तदान के क्षेत्र में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तबीर को- श्री देवेन्द्र जी गोयल, फर्म-गोयल डी.पी. ज्वेलर्स, आगरा (उत्तरप्रदेश) की ओर से डॉ सुनील हेलीवाल जी नागपुर महाराष्ट्र
27- अग्रश्री लाला लाजपत राय पुरस्कार-सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी पहचान स्थापित करने वाले सदस्य को .. स्वर्गीय श्री पोशाकी लाल किशन स्वरूप जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में माता श्रीमती माया देवी जी अग्रवाल की प्रेरणा से सुपुत्र श्री रवि अग्रवाल जी फर्म..लक्ष्मी एक्सपोर्ट , मेकेरियस डिजिटेक, मुंबई (महाराष्ट्र) की ओर से श्रीमती संपत्ति मोड़ा जी कटक उड़ीसा
28- अग्रश्री दूत पुरुस्कार-भगवान अग्रसेन जी के मंदिर निर्माण हेतु संस्थाओं, परिवारों या की व्यक्तिगत- स्वर्गीय श्रीमती तृषिया मित्तल एवं श्री प्रेम कुमार जी मित्तल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री मोहित जी मित्तल, दिल्ली की ओर से श्री अग्रसेन धाम मंदिर अशोक भारती गोयल लुधियाना पंजाब
29- अग्रश्री बहुमुखी प्रतिभा पुरस्कार- बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए (समाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, व्यापार एवं उद्योग) में सक्रिय योगदान के लिए- “स्वर्गीय श्री बाबूराम जी अग्रवाल एवं श्री शिव चरणदास जी अग्रवाल (हांसी पेड़े वाले) की पुण्य स्मृति में श्री राजेश जी अग्रवाल की ओर से श्री बजरंग अग्रवाल जी एल आर ग्रुप खरसिया छत्तीसगढ़
30- अग्रश्री श्रेष्ठ पुरुस्कार – राष्ट्रीय स्तर पर विगत 10 वर्षो से वैवाहिक परिचय सम्मेलनों का सफल आयोजन कर अग्रणी भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्थाओ को-मे. श्री सुभाष अग्रवाल जी (स्वर्णभूमि) रायपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महामंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर छत्तीसगढ़
31- अग्रश्री विज्ञान रत्न पुरस्कार-विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सफ़लता अर्जित करने वाले समाज के सदस्य को स्वर्गीय श्री पुरषोत्तम जी टीबडेवाल दादा जी एवं स्वर्गीय श्री प्रवीण जी केजरीवाल जीजा जी की पुण्य स्मृति में श्री शिवनंदन प्रसाद जी टीबड़ेवाल की प्रेरना से सुपुत्र श्री हिमांशु जी गोयल महागमा (झारखंड) की ओर से,डॉ. अक्षित गुप्ता जी दिल्ली 32…सेठ जमना लाल बजाज पुरुस्कार…राजस्थानी भाषा को आठवीं सूची में शामिल करवाने हेतु सतत प्रयासरत राष्ट्रीय स्तर की सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्थाओं को …मेसर्स सूरज मल जसरासरिया ट्रस्ट, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) मुख्य ट्रस्टी श्री प्रमोद जी अग्रवाल रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर से.. श्री नरेश अग्रवाल जी जमशेदपुर झारखंड को दिया जाएगा

इसके अलावा करीब 25 और भी समाज बंधुओं को श्रेष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित किया गया,तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह को लेकर जहा देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से लगभग 500 की संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए एवं 8 जून को अलंकरण समारोह के बाद 9 जून को सुबह 10:00 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, खुला सत्र एवं राष्ट्रीय सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता ने समस्त पदाधिकारी-सदस्यों को इस अलंकरण समारोह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया है, तथा सभी ने अपना अग्रिम पंजीयन ऑनलाइन करवाया, जिसमें 8 जून को सुबह 11:00 बजे से 9 जून को सुबह 11:00 बजे तक होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में आवास की व्यवस्था एवं भोजन की शानदार व्यवस्था उपलब्ध रही

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह 8 जून 2024 को कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में संपन्न हुआ, इस दौरान जहां पूरे विश्व की अग्रवाल समाज की 32 अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया, तो वहीं श्रेष्ठ कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारीयो का भी सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम में विश्व के विभिन्न देशों से तथा भारत के विभिन्न राज्यों से अग्रवाल बंधुओ ने सहभागिता की, साथ ही पदाधिकारीयो के अलावा सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से भी नवाजा गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में जहां अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की कोलकाता वृहत्तर इकाई जोर-शोर से जुटी रही तो वहीं 9 जून को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष की प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष प्रतिवेदन, महामंत्री प्रतिवेदन के साथ ही नए सत्र के लिए राजकुमार मित्तल आसनसोल पश्चिम बंगाल को अध्यक्ष चुना गया, राजकुमार मित्तल के अध्यक्ष चुने जाने पर जहां बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी- सदस्यों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी तो वहीं इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा प्रत्येक राज्यों में स्थानीय स्तर पर संगठन बनाने प्रयास किए जाएंगे, साथ ही इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पधारे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विश्वामित्र आनंद का भी स्वागत सम्मान किया गया तथा बैठक में सर्वसम्मति से नए सत्र के लिए अध्यक्ष चुने जाने पर सदस्यों में भी उत्साह देखा गया तो वहीं इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने भी अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के संगठन को लेकर अपने सुझाव दिए तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की भी बात कही एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने के लिए जहां कोलकाता वृहत्तर इकाई एवं केंद्रीय टीम सहित सभी प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले साथियों का आभार व्यक्त किया गया तो वहीं 9 जून को दोपहर केंद्रीय टीम के द्वारा सभी आगंतुक पदाधिकारीयो को ससम्मान बधाई दी गई

8 जून कोलकाता की पावन धरा पर अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन (रजि) का अंतरराष्ट्रीय प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह कार्यक्रम धूमधाम से हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनबंधु गोयल समाजसेवी , उद्योगपति विराटनगर (नेपाल), राजकुमार मित्तल ( संस्थापक अध्यक्ष), विशिष्ठ अतिथि गोविन्द मुरारी अग्रवाल ,प्रबंध न्यासी ,श्याम मंदिर आलमबाजार, सियाराम अग्रवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, सुनील रामदास अग्रवाल ,समाजसेवी, उद्योगपति चेयरमैन, रामदास द्रौपदी देवी फांउंडेशन, रायगढ़ (छत्तीसगढ़), कन्हैया अग्रवाल संस्थापक, सत्यमेव जयते फाउंडेशन, रायपुर (छत्तीसगढ़), महावीर प्रसाद सावडीया समाजसेवी, उद्योगपति, कोलकाता, सुदेश अग्रवाल, समाजसेवी, उद्योगपति,कोलकाता, जय प्रकाश अग्रवाल,समाजसेवी उद्योगपति बंगलोर (कर्नाटक),संदीप अग्रवाल कोलकाता शीतल अग्रवाल मुंबई ,डॉक्टर श्री कृष्ण मित्तल मैसूर एवं नेपाल से पधारे अग्र बंधु उमेश डालमिया , गोविंद झुनझुनवाला, सुरेश अग्रवाल, अशोक धानुका, राकेश गोयल विराटनगर सभी सम्मानीय सदस्यों द्वारा अपनी गरिमामय उपस्थिति कर कार्यक्रम को भव्य एवं शानदार बनाया।
2024 की राष्ट्रीय आयोजन समिति में राजकुमार मित्तल, अध्यक्ष, श्रीमती मीना गोयल, (उपाध्यक्ष) प्रदीप सराफ (सचिव) गणेश कुमार भरतीया, (कोषाध्यक्ष) अजय कांत गर्ग (राष्ट्रीय संयोजक संगठन), श्रीमती मनीषा मित्तल ,(राष्ट्रीय संगठन प्रभारी), कृष्ण कन्हैया गोयल (मुख्य संरक्षक) अग्र अलंकरण शक्ति (छतीसगढ़), श्रीमती उमा बंसल, राष्ट्रीय संयोजक (अग्र अलंकरण)श्रीमती संगीता सेकसरिया सह-संयोजक (अग्र अलंकरण), सीए अरुण गुप्ता, सह-संयोजक (अग्र अलंकरण).श्रीमती कृष्णा भिवानीवाला, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), श्रीमती उषा केडिया मैसूर (कर्नाटक), डॉ. सरिता अग्रवाल हरिद्वार (उत्तराखंड),हरिवल्लभ अग्रवाल, रायपुर(छत्तीसगढ़), बाबूलाल अग्रवाल (अधिवक्ता)रायगढ़, विवेक अग्रवाल (जीएलए) मथुरा (उत्तर प्रदेश), योगेश अग्रवाल मथुरा , पी.डी. अग्रवाल दिल्ली, पवन कुमार मित्तल, जयपुर, सुनील रामदास अग्रवाल,रायपुर, सुशील अग्रवाल रायपुर, शिवशंकर अग्रवाल, (परदावाला), श्रीमती पायल अग्रवाल ,(अधिवक्ता ),अहमदाबाद, कृष्ण कुमार बंसल दिल्ली,श्री मोहित मित्तल दिल्ली,श्रीमती मनीषा काजरिया, सूरत (गुजरात) ,धर्मशील अग्रवाल, लखनऊ, (उत्तरप्रदेश), रामचरण बंसल , नागपुर (महाराष्ट्र) , विनोद गुप्ता , चरखीदादरी (हरियाना), बुद्धिश अग्रवाल अमृतसर (पंजाब), महेश गुप्ता, जालंधर (पंजाब) अशोक भारती गोयल, लुधियाना (पंजाब) श्रवण देबुका, जमशेदपुर (झारखंड) , विनोद जालान सिलीगुड़ी, (प.बंगाल) , नारायण प्रकाश शाह, पटना (बिहार), हिमांशु गोयल महागामा (झारखंड), राजीव केजरीवाल मुजफ्फरपुर (बिहार), राजकुमार अग्रवाल (ज्योतिषाचार्य) , इंदोर , अमित गोयल रुड़की उत्तराखंड, अवध किशोर गुप्ता, मेरठ श्रीमती इंदु गुप्ता जी, आलोक चौधरी मुख्य प्रबंधक कोलकाता मुख्यालय,श्रीमती रंजू मित्तल,श्रीमती सुलेखा भरतीया, श्रीमती नीलू अग्रवाल आसाम, श्रीमती शीतल केडिया, वसुंधरा मित्तल जयपुर , मनीष गोयल जयपुर राजेंद्र मित्तल जयपुर ,श्रीमती अमिता अग्रवाल, चेन्नई. श्रीमती बबीता अग्रवाल उड़ीसा, श्रीमती संतोष अग्रवाल उड़ीसा, श्रीमती रेखा गुप्ता मुंबई, रवि अग्रवाल मुंबई ,श्रीमती दीपा जालूका मैसूर, पवन कुमार अग्रवाल कोरबा, रामअवतार अग्रवाल चंद्रपुर, सुभाष गोयल अंबिकापुर, जुगल किशोर सुल्तानिया , झारसुगुड़ा उड़ीसा, श्रीमती सीमा मित्रका सिलीगुड़ी, श्रीमती पूजा गर्ग दिल्ली, महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़, श्रीमती निशा अग्रवाल अमृतसर , विनोद अग्रवाल, इटहरी (नेपाल), राकेश अग्रवाल ,चेन्नई (तमिलनाडु), अग्र अलंकरण आयोजन समिति (वृहत्तर कोलकाता), अध्यक्ष संगीता सेकसरीया, संयोजक कमल अग्रवाल, श्रीगोपाल नारसरिया,श्रीमती संतोष अग्रवाल, अमर भरतीया, सुभाष सराफ, केशव जयपुरिया, श्रीमती रेणु अग्रवाल,श्रीमती एकता जयपुरिया,श्रीमती रेखा गोयनका,श्रीमती संतोष खेमका श्रीमती रीना तुलस्यान, श्रीमती रश्मि टांटिया, श्रीमती शशि पोद्दार, राजेश पोद्दार, श्री विजय अग्रवाल हावड़ा ,सुश्री पूजा अग्रवाल,श्रीमती उषा बुबना,श्रीमती अलका ककरानिया,श्रीमती सीमा भावसिंहका,श्रीमती उषा जैन कोलकाता, श्रीमती संगीता चौधरी कोलकाता,श्रीमती मधु बंसल , अशोक बंसल कोलकाता, श्रीमती ज्योति झुनझुनवाला, श्रीमती वीना खेतान, श्रीमती मीरा अग्रवाल श्रीमती रेखा मित्तल,श्रीमती शोभा गोयनका, श्रीमती सरिता अग्रवाल, श्रीमती श्रीमती संतोष अग्रवाल फूलबागन,श्रीमती सुमन अग्रवाल,श्रीमती सुमन नारसरीया ,श्रीमती मनीषा पाटोदिया,श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती संजना अग्रवाल, श्रीमती मंजू सिंघी,अधिवक्ता श्रीमती गीतिका अग्रवाल,श्रीमती उषा अग्रवाल ,श्रीमती ज्योति लाठ,श्रीमती किरण मस्कारा,श्रीमती अंजू केडिया, विपिन चौधरी ,श्रीमती साक्षी अग्रवाल,श्रीमती माला जालान गिरिडीह,श्रीमती मंजू अग्रवाल चिरकुंडा मौजूद रहे

छत्तीसगढ़ प्रदेश से प्रमुख रूप से बाबूजी सियाराम अग्रवाल रायपुर,हरिबल्लभ अग्रवाल रायपुर, कन्हैया अग्रवाल रायपुर, मनोज एस गोयल बागबाहरा, डॉ निर्मल कुमार अग्रवाल रायपुर,संतोष अग्रवाल राजनांदगांव, नितेश अग्रवाल रायपुर, डॉक्टर नितेश अग्रवाल चाम्पा, श्रीमती प्रेमलता गोयल अंबिकापुर,सुभाष गोयल अंबिकापुर, विजय राज अग्रवाल विश्रामपुर, महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़, मदन मोहन अग्रवाल बिलासपुर,राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर, श्रीमती अरुणा दिनेश अग्रवाल बिलासपुर,श्रीमती सुलोचना अग्रवाल बिलासपुर, बजरंग अग्रवाल खरसिया ,ऋषभ अग्रवाल खरसिया, अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़, रामावतार सिंघल कोरबा, विनोद अग्र मोदी कोरबा, प्रदीप अग्रवाल कोरबा एवं सम्मानीय सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु kshititech
कोलकाता वृहत्तर शाखा की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सेकसरिया का भी हुआ सम्मान
8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु kshititech
बिलासपुर की समाजसेवी का श्रीमती अरुणा दिनेश अग्रवाल की सुपुत्री अधिवक्ता दिव्यांशा अग्रवाल का भी हुआ अलंकरण से सम्मान
8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु kshititech
रायगढ़ के अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल ने भी बतौर प्रायोजक परिवार दिया अलंकरण सम्मान
8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु kshititech
कोलकाता वृहत्तर शाखा के सदस्य
8 जून को कोलकाता शहर में अग्रवाल समाज की 32 विभूतियां हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया था प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन, खरसिया के बजरंग अग्रवाल, बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल, दिव्यांशा अग्रवाल, रायपुर के छत्तीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच, बिलासपुर की विकलांग चेतना परिषद, रायपुर के सियाराम अग्रवाल सहित अनेको हस्तियां हुई सम्मानित, छत्तीसगढ़ से पहुंचे 80 समाज बंधु kshititech
अलंकरण समारोह के अवसर पर इस्मारिका का हुआ विमोचन

प्रातिक्रिया दे

Back to top button