25 जुलाई को शक्ति कलेक्टर जुटेंगे शक्ति जिले को हरित जिला बनाने की तैयारी में,पूरे जिले में होगा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम,आईटीआई शक्ति में प्रवेश हुआ प्रारंभ,महिला सशक्तिकरण के लिए हो रहा परीक्षण, छत्तीसगढ़ में युवाओं को मिलेगा युवा रत्न सम्मान, खाद, बीज वितरण को लेकर तोपनो साहब ने कृषि उपसंचालक, डीएमओ एवं सहकारिता विभाग को दिए निर्देश




25 जुलाई को शक्ति कलेक्टर जुटेंगे शक्ति जिले को हरित जिला बनाने की तैयारी में,पूरे जिले में होगा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम,आईटीआई शक्ति में प्रवेश हुआ प्रारंभ,महिला सशक्तिकरण के लिए हो रहा परीक्षण, छत्तीसगढ़ में युवाओं को मिलेगा युवा रत्न सम्मान, खाद, बीज वितरण को लेकर तोपनो साहब ने कृषि उपसंचालक, डीएमओ एवं सहकारिता विभाग को दिए निर्देश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-कलेक्टर अमृत विकास तोपनो द्वारा सक्ती जिले को हरा भरा बनाने के लिए बरसात के मौसम में वन विभाग, उद्यान विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत 25 जुलाई 2025 को जिले के सक्ती, डभरा, मालखरौदा, जैजैपुर सभी विकासखण्ड में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा इस वृहद पौधरोपण अभियान में जिले के सभी लोगों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, जनप्रतिनिधियों सहित सभी वर्ग के लोगों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने और ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की गई है। कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का सुव्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
महिला सशक्तिकरण केंद्र अंतर्गत दस्तावेजो का परीक्षण, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार तिथि संशोधित
सक्ती-महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (डीएचईडब्लू) के वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ के पद हेतु दस्तावेजो का परीक्षण कौशल परीक्षा और साक्षात्कार 15 जुलाई 2025 को नियत किया गया था। जिसे संशोधित करते हुए 17 जुलाई 2025 को सुबह 09 बजे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (रीपा भवन लवसरा रोड) जेठा जिला – सक्ती (छ.ग.) में आयोजित किया जायेगा। समस्त पात्र अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र के परीक्षण हेतु बैंक पास बुक, बैंक स्टेटमेंट, पे स्लिप वाउचर इत्यादि के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
शासकीय आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश 16 से 23 जुलाई तक
सक्ती-शासकीय आईटीआई सक्ती में सत्र 2025-26 के लिए क्रमशः व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, कोपा, एवं स्युइंग टेक्नोलॉजी में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है इच्छुक अभ्यर्थी 16 जुलाई से 23 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल https://cgiti.admission.nic.in पर जाकर या फिर निकटतम चॉइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए दसवीं की अंक सूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो की छायाप्रति सहित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करनी होगी। प्रवेश प्रक्रिया शासन के द्वारा निर्धारित मापदंडों द्वारा किया जायेगा
“युवा रत्न सम्मान” वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित
सक्ती-संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर (छ.ग.) के निर्देशानुसार तथा जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सक्ती के द्वारा युवा कल्याण के विभिन्न क्षेत्र में किये गए अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने के दृष्टि से ‘युवा रत्न सम्मान योजना इस वर्ष 2025-26 लागू की गई है। इस योजनांतर्गत व्यक्तियों, संगठनो के योगदान को प्रोत्साहित करने मान्यता देने एवं प्रतिष्ठा मंडित करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने इस क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों, संगठनों को युवा रत्न सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। खेल विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना में विभिन्न क्षेत्र जैसे असाधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य (पुरस्कार राशि 2 लाख 50 हजार रूपये एवं 05 लाख रूपये) 01 युवा तथा 01 स्वैच्छिक संगठन, सामाजिक, साहित्य, उद्योग, शिक्षा, खेल, पर्यावरण क्षेत्र, युवा रत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास), युवा रत्न सम्मान (मीडिया), युवा रत्न सम्मान (स्वास्थ्य), युवा रत्न सम्मान (विज्ञान एवं प्रौद्यिगिकी), युवा रत्न सम्मान (दिव्यांगजन) युवा रत्न सम्मान, (कलां एवं संगीत) एवं युवा रत्न सम्मान लोक कला) सम्मान किया जायेगा। जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में एक युवा को 01 लाख रूपये पुरस्कार राशि के साथ पदक, एक प्रमाण पत्र. 01 शॉल प्रदान किया जायेगा। युवा रत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास) के पुरस्कार में केवल महिलाओं, बालिकाओं को ही प्रदाय की जायेगी। एक श्रेणी का युवा रत्न सम्मान किसी व्यक्ति, संगठन, संस्था को एक से अधिक बार नहीं दिया जायेगा। इस सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी तथा आयु 15 से 29 वर्ष (जिस वित्तिय वर्ष के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाना है, उसके 01 अप्रैल को उसकी आयु 15 वर्ष पूर्ण तथा 31 मार्च में आयु 29 वर्ष से कम होना चाहिए) के बीच होना चाहिए। युवा रत्न सम्मान से संबंधित अन्य जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग (छ.ग.) के विभागीय वेबसाईड से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
किसानों को उच्च गुणवत्ता बीज तथा खाद का कराए वितरण – कलेक्टर,जिले में 18752.00 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण, किसानों को 13785.00 मीट्रिक टन उर्वरक का किया गया वितरण,जिले में 23718.30 क्विंटल बीज का भंडारण, किसानों को 23068.50 क्विंटल बीज का किया गया वितरण
सक्ती- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार समय सीमा के बैठक में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, जिला विपणन अधिकारी सक्ती के खरीफ वर्ष 2025 हेतु किसानों को समय-सीमा के भीतर बीज व खाद उच्चगुणवत्ता युक्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये तथा जिले में खाद की कालाबाजारी अधिक दर पर विक्रय न हो उसके लिये बीज, उर्वरक निरीक्षकों को सतत निगरानी करने हेतु तथा नमूना लेकर के प्रयोगशाला को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। ताकि किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त बीज व खाद सही समय पर उपलब्ध हो सके। इसी अनुक्रम में उप संचालक कृषि शशांक शिंदे के निर्देशन पर विकासखण्डों में बीज, उर्वरक निरीक्षकों द्वारा सतत विकासखण्डों में संचालित सहकारी व निजी विक्रेताओं से आज की स्थिति में बीज के कुल 107 नमूना प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा चुका है। जिसमें से 07 नमूना अमानक स्तर का पाया गया है कि तत्काल विक्रय प्रतिबंध लगाया गया है। इसी क्रम में जिले से खाद का कुल 52 नमूना लिया जाकर प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया था। जिसमें 01 नमूना अमानक स्तर का पाया गया है। जिसके विरुद्ध तत्काल विक्रय से प्रतिबंध लगाया गया है।कलेक्टर द्वारा जिले में खाद एवं खरीफ बीजों के भण्डारण एवं वितरण की जानकारी ली। उप संचालक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि जिले अंतर्गत खरीफ बीज एवं खाद का पर्याप्त भण्डारण तथा किसानों को वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के 95 सहकारी समितियों में युरिया, डीएपी एसएसपी. एमओपी, एवं एनपीके का 18752.00 में टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है। जिसमें 13785.00 में टन उर्वरक किसानों को वितरित किया जा चुका है। इसीप्रकार जिले के 95 सहकारी समितियों में 23718.30 क्विटल खरीफ बीज भण्डारण किया गया था। जिसमें 23068.50 क्विंटल बीज किसानों को वितरित किया गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा डीएपी के विकल्प के रूप में नैनो युरिया तथा युरिया व सूपर फास्फेट को निर्धारित मात्रा में मिश्रित कर उपयोग में लाने की सलाह दी जा रही है। जिले के 95 सहकारी समितियों में डीएपी के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का भण्डारण जल्द ही किया जायेगा।