छत्तीसगढ़देश विदेशरायपुरसक्तीसामाजिक

आया सावन झूम के– 22 जुलाई को मैसूर की साहित्य मधुशाला द्वारा संपन्न ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में बरसी सावन की बौछार, संस्थापक सदस्य उषा केडिया के मार्गदर्शन में आयोजित थी संगोष्ठी, काठमांडू नेपाल के जयप्रकाश अग्रवाल ने करी अध्यक्षता

<em>आया सावन झूम के-- 22 जुलाई को मैसूर</em> की<em> साहित्य मधुशाला द्वारा संपन्न ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में बरसी सावन की बौछार, संस्थापक सदस्य उषा केडिया के मार्गदर्शन में आयोजित थी संगोष्ठी, काठमांडू नेपाल के जयप्रकाश अग्रवाल ने करी अध्यक्षता</em> Console Corptech
साहित्य मधुशाला की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी
<em>आया सावन झूम के-- 22 जुलाई को मैसूर</em> की<em> साहित्य मधुशाला द्वारा संपन्न ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में बरसी सावन की बौछार, संस्थापक सदस्य उषा केडिया के मार्गदर्शन में आयोजित थी संगोष्ठी, काठमांडू नेपाल के जयप्रकाश अग्रवाल ने करी अध्यक्षता</em> Console Corptech
देश की प्रतिष्ठित संस्था साहित्य मधुशाला

आया सावन झूम के– 22 जुलाई को मैसूर के साहित्य मधुशाला द्वारा संपन्न ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में बरसी सावन की बौछार, संस्थापक सदस्य उषा केडिया के मार्गदर्शन में आयोजित थी संगोष्ठी, काठमांडू नेपाल के जयप्रकाश अग्रवाल ने करी अध्यक्षता

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- कर्नाटक राज्य के मैसूर की जानी मानी संस्था साहित्य मधुशाला द्वारा सावन के महीने में 22 जुलाई को ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें देश विदेश के रचनाकारों ने अपनी रचना से मंच को सराबोर कर दिया,कार्यक्रम की अध्यक्षता काठमांडू नेपाल के जाने माने साहित्यकार कवि जय प्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन व वर दे शारदे वर दे सरस्वती वंदना के साथ की,कार्यक्रम का सुंदर संचालन संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन केडिया ने अपने चिर-परिचित अन्दाज़ में चार पंक्तियों के माध्यम से सबको बारी बारी से रचना प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित करके किया

कार्यक्रम का सुंदर आग़ाज़ जोरहाट की कवयित्री शमा जैन सिंघल ने… क्यूँ करते हो तुम शिकायत रचना द्वारा की।झुमरीतिलैया से जुड़े कवि संजय जैन …. तमन्नाएं और समस्याएं रूपी इन दो सीढ़ियों रचना द्वारा जीवन के मर्म को बताया।गोरखपुर से जुड़ी कवयित्री सुनैना गुप्ता…सुख -दुख में है साथी कविता से कविता का गुणगान किया।कोलकाता से जुड़ी कवयित्री संगीता चौधरी ने …. सावण री रुत आई,कारी बदरिया छाई द्वारा सावन के विरह वर्णन को सुना श्रोता की आँखो में अश्रुपात किया।सरिया की कवयित्री डिम्पल अग्रवाल ने सेल्फ डिपेंड बनने के लिये प्रोत्साहित करती रचना चाहे हो तुम्हारे पास रचना को पढ़ा।नागपुर से जुड़ी कवियत्री मीरा रायकवार ने…कैसे छाये है आसमाँ में कारे-कारे रचना द्वारा सावन का वर्णन किया।भिलाई छत्तीसगढ़ से जुड़े कवि हरि प्रकाश गुप्ता सरल ने उठो लाल दिन के बारह बज गए हैं रचना द्वारा लड़को में भी काम की आदत डालने की कोशिश की है। बैंगलोर के युवा कवि आनंद दाधीच ने …. नन्ही नन्ही बूँदें सावन की रचना द्वारा सावन का सुंदर गायन किया।बैंगलोर के जाने माने कवि जैन राजेंद्र गुलेच्छा ‘राज’ ने ….जीवन का सुख चाहे या मुक्ति फल चाहे भजन की शानदार प्रस्तुति दी।टाटा नगर की कवि प्रमोद खीरवाल ने…टूट गया हूँ पर संभल रहा हूँ रचना की प्रस्तुति दी।खरसिया की कवयित्री अनामिका ने .. सावन के महीने में बरसती रचना द्वारा देश के सैनिकों को संदेश भेजा।बैंगलौर से जुड़ी कवियित्री दीपिका मिश्रा ने … माना बहुत प्यार करते हो रचना द्वारा भाई से बहन की शिकायत दर्ज की।कार्यक्रम के अध्यक्ष काठमाण्डू नेपाल के वरिष्ठ कवि जयप्रकाश अग्रवाल की रचना…रिमझिम रिमझिम नाचे, पावस रुत मस्तानी जिसका गायन धर्मपत्नी उषा अग्रवाल ने बहुत ही सुरीले कंठ से किया।संस्था कि अध्यक्ष उषा केडिया ने … सोलह शृंगार किये दोनों सुहागन चली रचना द्वारा एक अर्थी एक डोली का सुंदर चित्रण किया।उसके बाद प्रस्तुतियों पर कार्यक्रम के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने सभी रचनाओं की बहुत ही सुंदर समीक्षा की।अंत में संगीता चौधरी कोलकाता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात गोष्ठी का विधिवत समापन हुआ

ज्ञातव्य है कि इस साहित्य संस्था से अनेक जाने माने कवि रचनाकार जुड़े हुए हैं। इस संस्था में प्रति सप्ताह विषयोत्सव प्रतियोगिता एवं प्रति मास काव्य गोष्ठी का सुंदर आयोजन होता रहता है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button