10 जनवरी को शक्ति के रगजा सहित विभिन्न स्थानों पर डाक विभाग द्वारा किया जाएगा आधार कार्डों का एनरोलमेंट कार्य, महिला बाल विकास विभाग शक्ति ने दी जानकारी


10 जनवरी को शक्ति के रगजा सहित विभिन्न स्थानों पर डाक विभाग द्वारा किया जाएगा आधार कार्डों का एनरोलमेंट कार्य, महिला बाल विकास विभाग शक्ति ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 10 जनवरी को भारतीय डाक विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर आधार कार्डों के एनरोलमेंट का कार्य किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए महिला बाल विकास विभाग शक्ति के अधिकारियों ने बताया की शक्ति विकासखंड के ग्राम रगजा में भी यह विशेष शिविर आयोजित होगा, भारतीय डाक विभाग बिलासपुर संभाग द्वारा स्वामी ग्राम पंचायत चंगेरी मरवाही, वार्ड-11 आगनबाडी केंद्र नयापारा सिरगिट्टी बिलासपुर, राज्कम्मा बाज़ार चौक कटघोरा, ग्राम पंचायत भवन रजगा सक्ती, वार्ड-26 आगनबाडी केंद्र मानस नगर कोरबा, ज्ञानदीप हायर सेकंड्री स्कूल जांजगीर, ग्राम पंचायत पौनसरा बांकीमोंगरा, सल्कानावागांव करगी रोड एवं गवर्नमेंट हायर सेकंड्री स्कूल बैमा नगोई बिलासपुर में आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन संबंधी सेवाएँ प्रदान करेने हेतु विशेष आधार शिविर का आयोजन दिनांक 10.01.2026 (शनिवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें समस्त आम नागरिक अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं एवं पुराने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार/अपडेशन (पत्ता, मोबाईल नंबर, जन्म तिथि, नाम, बायोमेट्रिक अपडेट, ईमेल अपडेट इत्यादि) का कार्य करवा सकते हैं। चूँकि बच्चों का 5 एवं 15 वर्ष की आयु पर बायोमेट्रिक अपडेशन अतिआवश्यक है, अतः अपने बच्चों का भी निःशुल्क बायोमेट्रिक अपडेशन करा सकते हैं। समस्त आम नागरिक से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए स्वयं का और अपने बच्चों का आधार अपडेशन / एनरोलमेंट का कार्य जरुर कराएं।



