*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

4 अप्रैल को खाटू वाले श्याम देंगे अपना आशीर्वाद,सक्ति शहर के मांगेराम मानस अग्रवाल ने किया है बाबा के कीर्तन का आयोजन, देश के अन्य राज्यों से भी श्याम प्रेमी पहुंचेंगे कीर्तन सुनने शक्ति, श्री श्याम कुटीर में चल रही है जोरदार तैयारिया

4 अप्रैल को खाटू वाले श्याम देंगे अपना आशीर्वाद,सक्ति शहर के मांगेराम मानस अग्रवाल ने किया है बाबा के कीर्तन का आयोजन, देश के अन्य राज्यों से भी श्याम प्रेमी पहुंचेंगे कीर्तन सुनने शक्ति, श्री श्याम कुटीर में चल रही है जोरदार तैयारिया kshititech
शक्ति में 4 अप्रैल को बरसेंगी बाबा की कृपा

4 अप्रैल को खाटू वाले श्याम देंगे अपना आशीर्वाद,सक्ति शहर के मांगेराम मानस अग्रवाल ने किया है बाबा के कीर्तन का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा खाटू वाले श्याम जी की कृपा से शहर की प्रतिष्ठित फर्म,धर्म प्रेमी परिवार मांगेराम मानस अग्रवाल ने 4 अप्रैल को रात्रि 7:00 बजे से अपने निवास श्री श्याम कुटीर जिंदल प्लाजा के पीछे स्टेशन रोड सक्ती में बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन किया है, इस कार्यक्रम में जहां खाटू नगरी से भी परम पूज्य गुरुदेव सहित देश के प्रख्यात भजन गायक पहुंचेंगे तो वही इस अवसर पर भंडारा, प्रसाद का भी आवेदन किया गया है, आयोजक परिवार के मानस अग्रवाल ने सभी श्याम प्रेमियों, धर्म प्रेमियों को सह परिवार इस कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है,तथा इस अवसर पर बाबा श्याम का भी भव्य दरबार सजेगा एवं 56 भोग के प्रसाद के साथ ही प्राकृतिक फूलों से बाबा का श्रृंगार होगा एवं ज्योत भी प्रज्वलित होगी, इस पूरे कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्याम प्रेमी पहुंचेंगे, जिनके आवास की भी व्यवस्था आयोजक परिवार द्वारा की गई है, एवं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शक्ति शहर के श्याम प्रेमी भी जुटे हुए हैं

Back to top button