14 अप्रैल को कोरबा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत करेंगी 12 गांव का जनसंपर्क, जिला कांग्रेस कमेटी के महामत्री राजकुमार केशरवानी ने दी जानकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर लगे हैं कांग्रेस की जीत में, कांग्रेस कार्यकर्ता कह रहे एक ही बात- जीत के रही दोबारा ज्योत्सना दीदी


14 अप्रैल को कोरबा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत करेंगी 12 गांव का जनसंपर्क, जिला कांग्रेस कमेटी के महामत्री राजकुमार केशरवानी ने दी जानकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर लगे हैं कांग्रेस की जीत में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- कोरबा लोकसभा की कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमति ज्योत्सना चरण दास महंत अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में निरंतर सघन जनसंपर्क करते हुए आम मतदाताओं तथा ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर रही हैं, एवं इसी श्रृंखला में प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 14 अप्रैल रविवार को खोंगापानी सुबह-10बजे,लेदरीसुबह- 10.30बजे,पाराडोल,सुबह-11.30 बजे,मेरो ग्राम दोपहर-12.30बजे,मुकुंदपुर ग्राम दोपहर-01 बजे।,जड़हरी ग्राम दोपहर-01.30बजे,कदरेवा भंडारिन दाई मंदिर,दोपहर-02 बजे),कौड़ीमार ग्राम दोपहर-02.30बजे,)छोटे कलुआ आमाडॉड दोपहर-03बजे,उधनापुर ग्राम दोपहर-04.30 बजे।कोटेया ग्राम शाम-06 बजे।बोड़ेमुड़ा ग्राम शाम-07 बजे पहुँचेगी, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन राजकुमार केसरवानी ने उपरोक्त समस्त गांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत के जनसंपर्क भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है