12 अप्रैल को शक्ति के हरेठी स्थित श्री पंचमुखी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में होगा 19वें हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन, सवामनी के प्रसाद सहित सिंदूराभिषेक एवं मनोकामना ज्योति कलश भी होंगे प्रज्वलित, मंदिर के प्रबंधक जुगमन्दर अग्रवाल एवं मयंक अग्रवाल ने करी धर्म प्रेमियों से पहुंचने की अपील, कहते हैं हनुमान जी के दर्शन से ही होती है सारी मन्नते पूरी




12 अप्रैल को शक्ति के हरेठी स्थित श्री पंचमुखी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में होगा 19वें हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन, सवामनी के प्रसाद सहित सिंदूराभिषेक एवं मनोकामना ज्योति कलश भी होंगे प्रज्वलित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर के हरेठी स्थित श्री पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में विगत 18 वर्षों से मंदिर की स्थापना के बाद से ही निरंतर श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं पूरे वर्ष भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष भी आगामी 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, उपरोक्त मंदिर के प्रबंधक बालाजी ट्रेडर्स शक्ति के संचालक जुगमन्दर अग्रवाल एवं मयंक अग्रवाल ने बताया कि 12 अप्रैल को होने वाले हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर बृहद रूप से तैयारी की जा रही है, एवं मंदिर को आकर्षक साज-सजा तथा प्राकृतिक फूलों की सजावट की जाएगी तो वहीं पूरे परिसर में आने वाले श्रद्धालु भक्त जनों के लिए पूरे वर्ष भर सुंदर दर्शन की व्यवस्था की जाती है, तथा श्री पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले प्रत्येक हनुमान भक्तों की मन्नतें जहां पूरी होती है, तो वहीं इस पंचमुखी दक्षिणमुखी हनुमान जी की महिमा अपरंपार है, इस संबंध में बालाजी ट्रेडर्स के संचालक मयंक अग्रवाल ने बताया कि श्री पंचमुखी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर बाराद्वार रोड, हरेठी सक्ती में श्री हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025, शनिवार को वैदिक विद्धान ब्राम्हणों द्वारा पचमुस्खी हनुमत्कवच मन्त्रों से सिंदूराभिषेक (मेहंदीपुर बालाजी का लिंदूर) एक दिवसीय (24 घण्टे) अस्खण्डदीप (शुद्ध घी), सवामनी (शुद्ध घी का) तथा भण्डारा का कार्यक्रम आयोजित है, अभिषेक पूजा का कार्यक्रम परम आदरणीय पं. भोलाशंकर तिवारी जी (सक्ती) के आचार्यत्व में सम्पन्न होगा
मयंक अग्रवाल ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 को सिंदूराभिषेक सुबह 06 बजे श्रद्धा शुल्क 151 रुपये,अखण्ड दीप (24 घण्टे) सुबह 08 बजे श्रद्धा शुल्क 301 रुपये,एवम सवामनी (शुद्ध घी से निर्मित) जिसके लिए श्रद्धाशुल्क 12,000/- निर्धारित किया गया है,श्रद्धालुगण उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु मंदिर (हरेठी) एवं बालाजी ट्रेडर्स स्टेशन रोड सक्ती में सम्पर्क कर सकते है तथा भाग लेकर पुण्य के भागी बने एवं श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त करें,सिंदूराभिषेक युक्त पंचमुखी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर दुर्लभ है। सहज में दर्शन मात्र से ही छूटई बंधि महासुख होई, मयंक अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जी की सेवा के लिए इच्छुक भक्तजन सम्पर्क सूत्र-9770923456,9826178550 पर संपर्क कर सकते हैं एवं विशेष रूप से दिनांकः 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से विशेष भण्डारा का कार्यक्रम रखा गया है,तथा 12 अप्रैल को हनुमान जयंती दिवस मंदिर आने जाने के लिए कचहरी चौक सक्ती से निःशुल्क वाहन की व्यवस्था रहेगी



