



शक्ति कलेक्टर के निर्देश में अगस्त माह में मतदाता जागरूकता को लेकर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, साइकल रैली सहित जिले के सभी विकास खंडों में होगा अभियान, 1 अगस्त को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की कलेक्टर लेंगी बैठक
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-जिले की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले में 2 अगस्त को साइकल रैली-वॉकथान का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 7 बजे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती प्रांगण से शुरू होते हुवे पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान तक आयोजित होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस आयोजन में युवा वर्ग के साथ-साथ समाज के मुख्यधारा से वंचित वर्ग दिव्यांग, थर्ड जेंडर, पीवीटीजी की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए है, कलेक्टर ने 2 अगस्त को जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिसर सक्ती में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, खेल कार्यक्रम एवं युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी शासकीय जे एल एन महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला स्वीप नोडल अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सीईओ और सीएमओ सक्ती होंगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने इस कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए निर्धारित रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था, स्वीप कार्यक्रम का नारा, स्व सहायता समूहो, युवा खेल प्रतिभागियों, महिला खेल जैसे कबड्डी, रस्सा-कस्सी, एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम, रैली समापन स्थल पर मंच, टेंट, कुर्सी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को साइकल रैली-वॉकथान के लिए निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं
कलेक्टर ने सभी सीईओ और सीएमओ को ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के दिए हैं निर्देश
सकती-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिले के सभी सीईओ और सीएमओ को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत 2 अगस्त को जिले के ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में विशेष स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों के मुख्यालय तथा सभी वार्डो में विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कॉलेज एवं स्कूलों में, प्रत्येक ग्राम एवं नगरीय क्षेत्रों में साइकिल रैली, प्रतीकात्मक मैराथन दौड़, मानव श्रृंखला तैयार करना, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली कार्यक्रम आयोजित कराए जाने कहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम सभा में निर्वाचक नामावली के पठन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करना, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, लोक संगीत आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण-नगरीय क्षेत्रों से बूथ लेवल आइकॉन का चिन्हांकन, नववधू प्रवेश उत्सव, श्रमिक सम्मेलन, किसान सभा का आयोजन, नगरीय क्षेत्रों में वार्ड में सभा का आयोजन आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित कर आवश्यक जानकारी और फोटोग्राफ्स जिला स्वीप नोडल अधिकारी सक्ती को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023,राजनैतिक पदाधिकारियों की बैठक 1 अगस्त को होगी आयोजित
सक्ति-उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 अंतर्गत एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 बुधवार को किया जाना है। इसके संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 1 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे से जिला कलेक्टर कार्यालय सक्ती के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है
कलेक्टर ने जिले में 1 अगस्त से लगातार स्वीप कार्यक्रम, ईवीएम-वीवीपीएटी प्रदर्शन तथा अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के दिए निर्देश,जिले के महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक, हाईस्कूल विद्यालय, शासकीय कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिले में पूर्व संचालित स्वीप कार्यक्रम के अतिरिक्त सभी महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल तथा अन्य शासकीय कार्यालयों और ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 1 अगस्त से लगातार स्वीप कार्यक्रम, ईवीएम-वीवीपीएटी प्रदर्शन तथा अन्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जिले में 1 अगस्त से 30 सितंबर 2023 तक लगातार विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्यक्रम स्थल और प्रभारी अधिकारी चिन्हांकित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने तथा कार्यक्रम संपादन की जानकारी और फोटोग्राफ्स हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में जिला स्वीप नोडल अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं,जारी कार्यक्रम विवरण अनुसार एक अगस्त मंगलवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना एवं अन्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और मास्टर ट्रेनर होंगे। इसी प्रकार कलेक्टर ने 2 अगस्त को जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 2 अगस्त को शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिसर सक्ती में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, खेल कार्यक्रम एवं युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य, जिला स्वीप नोडल अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सीईओ और सीएमओ सक्ती होंगे,इसी प्रकार 3 अगस्त गुरूवार को मालखरौदा आईसीडीएस में आंगनबाडी कार्यकर्ता सम्मलेन एवं महिला मतदाताओं के मध्य ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मालखरौदा को, 4 अगस्त शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग डभरा में वृद्ध मतदाताओं का सम्मान, ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला तैयार करना एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को, 7 अगस्त सोमवार को तहसील कार्यालय अडभार में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, खेल कार्यक्रम एवं युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी तहसलीदार अड़भार को, 8 अगस्त मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय डभरा में जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 9 अगस्त को शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 10 अगस्त गुरूवार को शासकीय महाविद्यालय हसौद में जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 11 अगस्त शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर में जिसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 14 अगस्त सोमवार को श्री श्याम महाविद्यालय ऋषभतीर्थ में जिसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 16 अगस्त मंगलवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंदेली में जिसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 17 अगस्त गुरुवार को सक्ती आईसीडीएस में आंगनबाडी कार्यकर्ता सम्मेलन, महिला मतदाताओं के मध्य ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, खेल कार्यक्रम एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सक्ती होंगे। इसी प्रकार आगामी 30 सितंबर 2023 तक विभिन्न निर्धारित दिनों और स्थानों में विभिन्न स्वीप गतिविधियां संचालित की जाएंगी।