*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

7 जनवरी तक अब शक्ति जिले के किसानो को मिलेगा अब एकीकृत किसान पोर्टल में फसल विवरण संशोधन करवाने का अवसर, उपसंचालक कृषि शक्ति ने दी जानकारी

7 जनवरी तक अब शक्ति जिले के किसानो को मिलेगा अब एकीकृत किसान पोर्टल में फसल विवरण संशोधन करवाने का अवसर, उपसंचालक कृषि शक्ति ने दी जानकारी kshititech

7 जनवरी तक अब शक्ति जिले के किसानो को मिलेगा अब एकीकृत किसान पोर्टल में फसल विवरण संशोधन करवाने का अवसर, उपसंचालक कृषि शक्ति ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले में कृषि विभाग उपसंचालक द्वारा कृषकों के समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए 15 दिसम्बर 2025 तक कैरीफारवर्ड, डूबान व वनपट्टाधारी कृषकों के पंजीयन का प्रावधान समस्त समितियों के लॉगीन में किया गया था, किन्तु अतिरिक्त समय के उपरांत भी एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन संशोधन हेतु कृषकों द्वारा आवेदन किया जा रहा है। जिले के समस्त किसानों को सूचित किया जाता है राजस्व विभाग के अधिकारीयों व पटवारियों द्वारा किये गए भौतिक सत्यापन उपरान्त “विवरण संसोधन” का प्रावधान दिनांक 07 जनवरी 2026 तक समस्त समितियों में समिति लॉगिन किया जा रहा है। अतः सम्बंधित कृषक 07 जनवरी 2026 से पूर्व अपने से संबंधित सेवा सहकारी समितियों में जाकर आवश्यक सुधार करा लेवें।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button