एयरकूल्ड कमरों से अब सीधे मैदान में- लगातार कस रहा शिकंजा- शक्ति जिले के धान खरीदी केंद्रों में बैठकर खरीदी करवाएंगे बड़े अधिकारी, कलेक्टर तोपनों ने जारी किए निर्देश, अंतिम पड़ाव ना हो कोई चूक की तर्ज पर चल रहा जिला प्रशासन, प्रशासन की चिंता- अंतिम समय में होती है अवैध धान की आवक, चुनाव प्रबंधन को लेकर तीन दिवसीय सम्मेलन 21 जनवरी से 70 देश के 100 प्रतिनिधि होंगे शामिल



एयरकूल्ड कमरों से अब सीधे मैदान में- लगातार कस रहा शिकंजा- शक्ति जिले के धान खरीदी केंद्रों में बैठकर खरीदी करवाएंगे बड़े अधिकारी, कलेक्टर तोपनों ने जारी किए निर्देश, अंतिम पड़ाव ना हो कोई चूक की तर्ज पर चल रहा जिला प्रशासन, प्रशासन की चिंता- अंतिम समय में होती है अवैध धान की आवक, चुनाव प्रबंधन को लेकर तीन दिवसीय सम्मेलन 21 जनवरी से 70 देश के 100 प्रतिनिधि होंगे शामिल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले में धान खरीदी के नजदीक आ रहे अंतिम समय को लेकर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है, जिला प्रशासन को यह शंका है की अंतिम समय में अवैध धान की भारी मात्रा में आवक एवं खरीदी हो जाती है, जिससे शासन को भी काफी नुकसान होता है, एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार शक्ति जिले के कलेक्टर ने लगातार बैठकों के माध्यम से शिकंजा कसना चालू कर दिया है, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में संचालित धान खरीदी कार्य से जुड़े समस्तअधिकारी-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि धान खरीदी के इन अंतिम दिनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैया बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ और धान खरीदी नोडल अधिकारी श्री वासु जैन ने धान खरीदी व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार ये सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उपार्जन केंद्र नोडल के साथ-साथ प्रत्यक्ष रूप से धान खरीदी केंद्रों पर बैठकर संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। कलेक्टर के इस पहल से सभी समिति प्रभारियो के हाथ पैर ठंडे पड़ गए है। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियो कर्मचारियों को किसान हित मे सुव्यवस्थित रूप से धान खरीदी कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए है। उन्होंने धान खरीदी कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर दोषियो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि फर्जी टोकन, गलत प्रविष्टि, धान की गुणवत्ता में अनदेखी अथवा किसानों के साथ अव्यवस्था की स्थिति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन धान खरीदी केन्द्रों पर ये अधिकारी होंगे जिला स्तरीय नोडल अधिकारी
कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में धान खरीदी नोडल अधिकारी श्री वासु जैन ने जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में निगरानी तथा सुचारू रूप से धान खरीदी कार्य सम्पादित करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रवार धान खरीदी अवधि तक नोडल के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किये है। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को उपार्जन केन्द्रवार प्रतिदिन अपने निगरानी में धान खरीदी कार्य करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। साथ ही सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारियो को प्रतिदिवस आवश्यक जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती व धान खरीदी नोडल अधिकारी श्री वासु जैन को प्रेषित करने कहा गया है।जारी आदेश के तहत उपार्जन केंद्र अकलसरा में वरिष्ठ तकनीकी श्री संजय कुमार सोनी, उपार्जन केंद्र आमगांव में पर्यवेक्षक सीसीबी श्री कौशल साहू, उपार्जन केंद्र कांशीगढ़ में कनिष्ठ सहायक नान श्री मुकेश राठौर, उपार्जन केंद्र ओडकेरा में राजस्व निरीक्षक श्री संजय कुमार सोनी, उपार्जन केंद्र कंचदा में राजस्व निरीक्षक श्री शिव राठिया, उपार्जन केंद्र किकिरदा में पर्यवेक्षक सीसीबी श्री उज्जवल दुबे, उपार्जन केंद्र कुटराबोड़ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तेजेश्वर यादव, उपार्जन केंद्र कैथा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री योगेन्द्र कर्ष, उपार्जन केंद्र जमड़ी में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री देवधर शुक्ला, उपार्जन केंद्र खजुरानी में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री प्रदीप कुमार पांडे, उपार्जन केंद्र घिवरा में अनुविभागीय कृषि अधिकारी (सक्ती) श्री जितेन्द्र साहू, उपार्जन केंद्र मल्दा में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री बंशीधर श्रीवास, उपार्जन केंद्र चिस्दा में राजस्व निरीक्षक श्री गोविंद अनंत, उपार्जन केंद्र झरप में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री मनोहर रात्रे, उपार्जन केंद्र अरसीया में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री कौशल लहरे, उपार्जन केंद्र जैजैपुर में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री रौशन राठौर, उपार्जन केंद्र आमापाली में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री तीज राम कश्यप, उपार्जन केंद्र चिखलरौंदा में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोंदले, उपार्जन केंद्र झालरौंदा में सांख्यिकी अधिकारी श्री जे.एस. चौहान, उपार्जन केंद्र ठठारी में तकनीकी सहायक श्री जैन कुमार जाटवर, उपार्जन केंद्र डोंगिया में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री मनीराम बरेठ, उपार्जन केंद्र तुषार में डिप्टी कलेक्टर श्री प्रितेश सिंह राजपूत, उपार्जन केंद्र दतौद में आयुर्वेद अधिकारी श्री अनिल पटेल, उपार्जन केंद्र दर्राभाठा में नान कार्यालय श्री ठाकुर प्रसाद साहू, उपार्जन केंद्र देवरघटा (जैजैपुर) में तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर, उपार्जन केंद्र भातमाहुल में सहायक अभियंता श्री अभिषेक शुक्ला, उपार्जन केंद्र नंदेली में तकनीकी सहायक श्रीमती उमा कसेर, उपार्जन केंद्र भोथिया में तहसीलदार श्री सिद्धार्थ अनंत, उपार्जन केंद्र सलनी में सहायक भू-अभिलेख अधीक्षक श्री बैजूलाल कंवर, उपार्जन केंद्र भोथीडीह में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री देवचरण बरेठ, उपार्जन केंद्र मुक्ता में मंडी बोर्ड श्रीमती मोनिका उरांव, उपार्जन केंद्र रायपुरा में तहसीलदार श्री संजय मिंज, उपार्जन केंद्र सेंदरी में मंडी बोर्ड श्री मिरी, उपार्जन केंद्र हरदीडीह में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री गजेंद्र मनोविया, उपार्जन केंद्र हसौद में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री पर्णिंद साहू, उपार्जन केंद्र अमलडीहा में क्षेत्र सहायक श्री विवेक पटेल, उपार्जन केंद्र कटेकोनी छोटे में तकनीकी सहायक श्री बालाराम कश्यप, उपार्जन केंद्र कलमा में पर्यवेक्षक सीसीबी श्री गजानंद राव, उपार्जन केंद्र परसदा में उप अभियंता श्री ज्ञानीक चंद्र जांगड़े, उपार्जन केंद्र कंवली में तकनीकी सहायक श्री दुर्गा प्रसाद चंद्रा, उपार्जन केंद्र कांसा में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री बंशीधर श्रीवास, उपार्जन केंद्र किरारी में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री लोकनाथ पुरोहित, उपार्जन केंद्र कुसमुल में उप अभियंता श्री श्रीकांत पटेल, उपार्जन केंद्र कोटमी में तकनीकी सहायक श्री अभिषेक पटेल, उपार्जन केंद्र चंद्रपुर में तहसीलदार श्री लक्ष्मीकांत कोरी, उपार्जन केंद्र जवाली में राजस्व निरीक्षक श्री अरुण कुमार कुर्रे, उपार्जन केंद्र डभरा में तकनीकी सहायक श्री प्रवीण देवांगन, उपार्जन केंद्र रामभाठा में सहायक श्रम अधिकारी श्रीमती मंजुलता कुर्रे, उपार्जन केंद्र दर्री में तहसीलदार श्री मनमोहन प्रताप सिंह, उपार्जन केंद्र देवरघटा (डभरा) में राजस्व निरीक्षक श्री हरमेंद्र वारे, उपार्जन केंद्र बरतुंगा में प्रभारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती अर्पणा आर्य, उपार्जन केंद्र सुखदा में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री रवि राठौर, उपार्जन केंद्र धुरकोट में नायब तहसीलदार श्री आशीष पटेल, उपार्जन केंद्र पुटीडीह में पशु चिकित्सा अधिकारी श्री जैनेंद्र कुमार खूंटे , उपार्जन केंद्र गोबरा में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री सत्यानारायण राठौर, उपार्जन केंद्र फरसवानी में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री अजय कुमार राठौर, उपार्जन केंद्र टूडरी में तकनीकी सहायक श्री पुनित साहू, उपार्जन केंद्र बघौद में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री घनश्याम सिंह राठौर, उपार्जन केंद्र बड़ेकटेकोनी में राजस्व निरीक्षक श्रीमती ममता चौहान, उपार्जन केंद्र बारापीपर में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री राजनारायण पटेल, उपार्जन केंद्र मड़वा में तकनीकी सहायक श्रीमती खिलेश्वरी पटेल, उपार्जन केंद्र रेड़ा में तकनीकी सहायक श्री प्रकाश चंद गुप्ता , उपार्जन केंद्र साल्हे में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री हरी पटेल, उपार्जन केंद्र सकराली में डी.एम.ओ. कार्यालय श्री प्रकाश चंद्र पटेल, उपार्जन केंद्र सपोस में तकनीकी सहायक श्री आशीष पटेल, उपार्जन केंद्र सिंघीतराई में पर्यवेक्षक सीसीबी श्री गिरधारी लाल राठौर, उपार्जन केंद्र सिंघीतराई में तकनीकी सहायक श्री संजय कुमार धिरहे, उपार्जन केंद्र अड़भार में तहसीलदार श्री अनुज कुमार पटेल, उपार्जन केंद्र ढिमानी में श्री रवि राठौर, उपार्जन केंद्र बुंदेली में श्री अजय कुमार राठौर, उपार्जन केंद्र बंदोरा में पर्यवेक्षक श्री जयमंगल साहू, उपार्जन केंद्र आमनदुला में करारोपण अधिकारी श्री सूरजभान सिंह राठौर, उपार्जन केंद्र कर्रापाली में समिति प्रबंधक श्री चिरंजीव सोनवानी, उपार्जन केंद्र घोघरी में तकनीकी सहायक श्री लेख बहादुर, उपार्जन केंद्र चरौदा में करारोपण अधिकारी श्री बोधराम पटेल, उपार्जन केंद्र लिमगांव में राजस्व निरीक्षक शुभकरण सिंह सिदार, उपार्जन केंद्र छपोरा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री रूपेंद्र पटेल, उपार्जन केंद्र देवगांव में राजस्व निरीक्षक श्री केशव पटेल, उपार्जन केंद्र नरियरा में राजस्व निरीक्षक श्री धनेशराम कुर्रे, उपार्जन केंद्र नवापारा (मालखरौदा) में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कश्यप, उपार्जन केंद्र पिरदा में तकनीकी सहायक श्री ध्रुवलाल चौहान, उपार्जन केंद्र पिहरीद में तकनीकी सहायक श्री प्रशांत देवांगन, उपार्जन केंद्र भुतहा में तकनीकी सहायक श्रीमती नूतन चंद्रा, उपार्जन केंद्र करीगांव में तकनीकी सहायक श्रीमती प्रीति दिव्य, उपार्जन केंद्र पोता में डी.एम.ओ. ऑफिस श्री ईश्वर यादव, उपार्जन केंद्र फगुरम में तकनीकी सहायक श्री सुनील कुमार यादव, उपार्जन केंद्र भाटा में खनिज अधिकारी श्री किशोर बंजारे, उपार्जन केंद्र बड़ेपाडरमुड़ा में तकनीकी सहायक श्रीमती राधा चतुर्रे, उपार्जन केंद्र कुरदा में मंडी बोर्ड श्री देवांगन, उपार्जन केंद्र नगझर में मंडी बोर्ड श्री विजय पाल ध्रुव, उपार्जन केंद्र बड़ेसीपत में समाज कल्याण विभाग श्री कुमार तीर्थ बुद्ध, उपार्जन केंद्र बड़ेरबेली में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदनी बाघ, उपार्जन केंद्र बेल्हाडीह में सहकारिता विभाग श्री आर.सी. ध्रुव, उपार्जन केंद्र भठोरा में उप अभियंता श्री विवेक सिंह सिसोदिया, उपार्जन केंद्र मालखरौदा में उप अभियंता श्री ओ.पी. मरावी, उपार्जन केंद्र जमगहन में उप संचालक श्री राजकुमार रात्रे, उपार्जन केंद्र मुक्ता में उप अभियंता श्री राजेंद्र कौशिल, उपार्जन केंद्र मोहंदीकला में डी.एम.ओ. ऑफिस श्री दीपक पटेल, उपार्जन केंद्र आडिल में डी.एम.ओ. ऑफिस श्री आशुतोष सोनी, उपार्जन केंद्र सकर्रा में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी श्री विनोद कुमार सेन, उपार्जन केंद्र सिंघरा में तकनीकी सहायक सुश्री श्वेता सत्यार्थी, उपार्जन केंद्र सुलोनी में तकनीकी सहायक श्री विवेक राठौर, उपार्जन केंद्र सोनादुला में वरिष्ठ अधिकारी कृषि श्री बटन जाधव, उपार्जन केंद्र असोंदा में तकनीकी सहायक श्रीमती माया ठाकुर, उपार्जन केंद्र नन्दौरखुर्द में तहसीलदार श्री विद्याभुषण साव, उपार्जन केंद्र कनेटी में नायब तहसीलदार श्रीमती जागृति अनंत, उपार्जन केंद्र ख़ैरा में उपसंचालक नादिय शम्स, तथा उपार्जन केंद्र जर्वे में तकनीकी सहायक श्री संतोष कंवर, उपार्जन केंद्र सकरेली खुर्द में महाप्रबंधक श्री शोभेंद्र नायक, उपार्जन केंद्र डूमरपारा में पर्यवेक्षक श्री राजेश साहू, उपार्जन केंद्र डोंडकी में पर्यवेक्षक श्री विनोद साहू, उपार्जन केंद्र नगरदा में तकनीकी सहायक श्री धर्मेश राठौर, उपार्जन केंद्र पतेरापाली में उप अभियंता श्री सरोज राठौर, उपार्जन केंद्र नवापाराकला में कनिष्ठ सहायक श्री चंद्रशेखर साहू, उपार्जन केंद्र पोरथा में सहायक आयुक्त सुश्री स्वप्नीता सिंह, उपार्जन केंद्र बरपाली में सहायक वन संरक्षक श्री शिवेन्द्र साहू, उपार्जन केंद्र बाराद्वार में नायब तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू, उपार्जन केंद्र बाराद्वार बस्ती में तहसीलदार श्रीमती गरिमा मनहर, उपार्जन केंद्र मसनियाखुर्द में सहायक संचालक, समाज कल्याण श्री सुनील मिश्रा, उपार्जन केंद्र रगजा में तकनीकी सहायक श्री हेतेश्वर राज, उपार्जन केंद्र लवसरा में कनिष्ठ सहायक श्री योगेश यादव, उपार्जन केंद्र सकरेली में मंडी बोर्ड श्री ओम प्रकाश गोंड, उपार्जन केंद्र सक्ति में सहायक संचालक कृषि श्री तरुण प्रधान, उपार्जन केंद्र सोंठी (सक्ति) में तकनीकी सहायक श्रीमती वंदना देवांगन, उपार्जन केंद्र देवरमाल में मंडी बोर्ड श्री प्रेम कुमार भारद्वाज तथा उपार्जन केंद्र किरारी में तकनीकी सहायक श्रीमती अर्चना प्रधान को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री तोपनो ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी का यह अंतिम चरण अत्यंत संवेदनशील है, ऐसे में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी, सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा गड़बड़ी सामने आने पर बिना किसी पूर्व चेतावनी के सीधे दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 371312.44 मेट्रिक टन धान की हुई खरीदी
सक्ती-प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महाअभियान जारी है। जिसके तहत समर्थन मूल्य पर जिले में अब तक 371312.44 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। जिले में पंजीकृत किसानों से धान खरीदी के लिए 126 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक धान खरीदी केन्द्र अकलसरा में 3117.2 मेट्रिक टन, अड़भार में 3063.52 मेट्रिक टन, ढीमानी में 1108.08 मेट्रिक टन, बुंदेली में 1794.68 मेट्रिक टन, बंदोरा में 1758.32 मेट्रिक टन, अमलडीहा में 5519.32 मेट्रिक टन, असौंदा में 1519.32 मेट्रिक टन, नन्दौर खुर्द में 2618.64 मेट्रिक टन सहित अन्य धान उपार्जन केंद्रों में धान उपार्जन किया गया है।
धान खरीदी केंद्रों में आज कटा 3776 टोकन
सक्ती-जिला सक्ती में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो गया है। जिला सक्ती में आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को धान खरीदी हेतु जिले के 126 उपार्जन केन्द्रों में 3776 टोकन जारी हुआ है। जिसमें 16351.97 मेट्रिक टन धान खरीदी होना है। आज दिनांक को शाम 05 बजे तक जिला के उपार्जन केन्द्रों में कुल 8233.28 मेट्रिक टन धान खरीदी हुआ है। जिले में अब तक कुल 371312.44 मेट्रिक टन धान खरीदी हुआ है। राज्य के किसानों से धान की नगद व लिंकिंग में खरीदी 31 जनवरी 2026 तक किया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (IICDEM)2026, 21 से 23 जनवरी तक,70 से अधिक देशों के लगभग 100 प्रतिनिधि होंगे शामिल,तीन दिनों में 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें, 36 ब्रेकआउट सत्र प्रस्तावित
सक्ती-भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन पर पहले इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IICDEM) 2026 के आयोजन के लिए पूर्णतः तैयार है। तीन दिवसीय यह सम्मेलन, भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) द्वारा 21 जनवरी से आयोजित किया जा रहा है, जो नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में संपन्न होगा।IICDEM 2026, लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अब तक का अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें विश्व के 70 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी अपेक्षित है। इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, भारत में स्थित विदेशी मिशनों तथा निर्वाचन क्षेत्र के अकादमिक एवं व्यावहारिक विशेषज्ञ भी सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी के साथ, 21 जनवरी 2026 को आयोजित उद्घाटन सत्र में प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे तथा सम्मेलन की कार्यवाही का शुभारंभ करेंगे।तीन दिवसीय कार्यक्रम में निर्वाचन प्रबंधन निकायों (EMBs) के सामान्य एवं पूर्ण सत्र शामिल होंगे, जिनमें उद्घाटन सत्र, ईएमबी नेताओं का पूर्ण सत्र, ईएमबी कार्य समूह बैठकें, साथ ही वैश्विक निर्वाचन संबंधी मुद्दों, आदर्श अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन मानकों तथा निर्वाचन प्रक्रियाओं में नवाचार एवं सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे।सम्मेलन के दौरान कुल 36 विषयगत समूहों द्वारा गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इन समूहों का नेतृत्व राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) करेंगे तथा उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अकादमिक विशेषज्ञों का सहयोग प्राप्त होगा। इन चर्चाओं में 4 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs), 6 भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs), 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLUs) तथा भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी भी होगी।भारत निर्वाचन आयोग विश्वभर के निर्वाचन प्रबंधन निकायों के समक्ष उपस्थित विभिन्न चुनौतियों पर सहयोग एवं विमर्श को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें आयोजित करेगा। इस अवसर पर आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी समस्त जानकारी एवं सेवाओं के लिए एकीकृत डिजिटल मंच ECINET का औपचारिक शुभारंभ भी किया जाएगा।सम्मेलन के साथ-साथ एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत में निर्वाचन प्रक्रिया के विशाल स्वरूप एवं जटिलता के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन सूची की तैयारी और चुनाव संचालन, इन दोनों प्रमुख स्तंभों को सुदृढ़ करने हेतु हाल में की गई पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा IICDEM-2026 के प्रथम दिवस पर विश्व के सबसे बड़े चुनाव, लोकसभा चुनाव 2024, की परिकल्पना एवं क्रियान्वयन को रेखांकित करने वाली डॉक्यू-सीरीज़ “इंडिया डिसाइड्स” का भी प्रदर्शन किया जाएगा।



