काम नहीं करने पर नपेंगे अब अधिकारी- विष्णु के सुशासन में हुई नई पहल, जन समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए प्रत्येक जिले में होंगे नोडल/अपीलीय अधिकारी, शक्ति कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनिज परिवहन पर हुई बड़ी कार्रवाई, लोकसभा चुनाव के प्रचार से फ्री हुए CM विष्णु के सुशासन का अब दिखेगा प्रदेश में असर
काम नहीं करने पर नपेंगे अब अधिकारी- विष्णु के सुशासन में हुई नई पहल, जन समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए प्रत्येक जिले में होंगे नोडल/अपीलीय अधिकारी, शक्ति कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनिज परिवहन पर हुई बड़ी कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद सरकारे भले ही आम जनता की त्वरित समस्याओं के निराकरण के बड़ी-बड़ी बातें करती रही है, किंतु सच्चाई तो यह है कि आज भी छोटे-छोटे सरकारी दफ्तरों में भी आम आदमी की समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं होता, तो वही सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग में देखे जाते हैं जहां लोग तहसीलों के चक्कर काटते- काटते थक जाते हैं, किंतु उनके काम समय पर नहीं होते किंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश में चौथी बार सत्ता में काबिज हुई भाजपा की विष्णु देव की सरकार ने इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए एक नया रास्ता निकाल दिया है, तत्कालीन डॉ रमन सिंह की 15 साल की सरकार में भले ही इस दिशा में ठोस पहल नहीं हो पाई किंतु अब विष्णु सुशासन का असर प्रदेश की जनता को सीधा-सीधा नजर आएगा, तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कहा है कि आम आदमी की दिक्कतों को तुरंत दूर करना सरकार का मकसद है, एवं मुख्यमंत्री जैन चौपाल पोर्टल पर आए आवेदनों का त्वरित निराकरण जनता के लिए राहत भरा होगा तथा इसीलिए मुख्यमंत्री जन चौपाल पोर्टल पर आवेदनों के संबंध में नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे जो 15 दिन के भीतर आवेदनों का संतुष्टि दायक निराकरण करेंगे संतुष्टि ना होने पर आवेदक अपील भी कर सकेगा इसके लिए अपीलिय अधिकारी भी नियुक्त होंगे, अफसरो की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी
ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ प्रदेश में जन समस्याओं के निराकरण के लिए मंत्रालय से लेकर जिला स्तर तक नोडल एवं अपील अधिकारियों की नियुक्ति होगी, जो 15 दिन के अंदर आवेदनों का निराकरण करेगी, छत्तीसगढ़ सरकार का स्लोगन विष्णु का सुशासन को चरितार्थ करने की दिशा में यह एक कदम माना जा रहा है, आमतौर पर बेहद शांत और सरल माने जाने वाले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अभी पिछले दिनों एक भेंटवार्ता में कहा था कि सामान्यतः वे बेहद शांत हैं मगर जनता की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अफसर पर उन्हें गुस्सा आता है, संभवत इसी परिपेक्षय में सीएम विष्णु देव साय ने जन चौपाल पोर्टल में मिले समस्याओं के त्वरित और उचित निदान के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत नोडल अधिकारी और अपीलिय अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी मंत्रालय स्तर पर अवर सचिव नोडल अधिकारी होंगे, जबकि उपसचिव अपीलिय अधिकारी होंगे
इसी तरह जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर अथवा संयुक्त कलेक्टर नोडल अफसर होंगे एवं अपर संचालक को अपीलिय अधिकारी का दायित्व मिलने जा रहा है, जबकि संचनालय स्तर पर सहायक संचालक नोडल अवसर होंगे और अपर कलेक्टर अपीलिय अधिकारी होंगे, प्रदेश की विष्णु देव सरकार ने जनता से मिले आवेदनों का गुणवत्ता पूर्वक और त्वरित गति से निराकरण के लिए अफसरो को केवल 15 दिन का समय देना निर्धारित किया है, संबंधित विभाग अथवा शाखा के द्वारा आवेदनों के संबंध में कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत संबंधित नोडल अधिकारी उनका परीक्षण करेंगे और अंतिम निराकरण की कार्रवाई पर अपनी मोहर लगाएंगे, व्यवस्था यह होगी कि जिन विभागों या जिलों के द्वारा 15 दिन के भीतर आवेदनों का सही तरीके से निराकरण नहीं किया जा रहा हो तो उसकी सूची स्वत ही होटल पर प्रदर्शित हो जाएगी, इतना ही नहीं साय सरकार ने आवेदकों को उसके आवेदन के निराकरण की जानकारी तथा निराकरण के बाद फीडबैक एवं अपील करने की सुविधा दिया जाना भी तय किया है जिससे आवेदक के प्रकरणों के निराकरण की गुणवत्ता में वृद्धि हो सके
उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की सरकार ने यह व्यवस्था लागू तो की है किंतु यह व्यवस्था नीचे स्तर तक कितनी सफल हो पाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, तथा आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में शासन की स्थिति यह है कि प्रत्येक जिलों में हर सप्ताह समय सीमा की बैठके होती हैं, एवं कलेक्टर अपने स्तर पर चौपाल भी लगाते हैं, किंतु इसकी हकीकत यह है कि लोग आवेदन देते हैं किंतु सालों- साल इन आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, तथा आवेदन केवल सरकारी दफ्तरों में फाइलों में बंद होकर घूमते रहते हैं किंतु हमारे शासन के अधिकारी- कर्मचारी इन आवेदनों के निराकरण की दिशा में कोई रुचि नहीं दिखाते,तथा कई बार तो स्थिति यह रहती है कि अधिकारी आवेदनों को समझ ही नहीं पाते, तथा समझने के आभाव में वे उसका निराकरण क्या करेंगे
लोकसभा निर्वाचन 2024: मतगणना कार्य के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन,मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर एवं टेबुलेशन प्रभारी को दिया गया प्रशिक्षण,प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और मतगणना दिवस को तालमेल के साथ कार्य करने किया गया प्रोत्साहित
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के दिशा-निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य के लिए आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में काऊंटिंग पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर और टेबुलेशन प्रभारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित कार्य करने के निर्देश दिए गए। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 04 जून को मतगणना कार्य होना है, जिसके लिए आज प्रशिक्षण आयोजित किया गया,प्रशिक्षण में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, इव्हीएम से मतगणना की व्यवस्था, काउंटिग प्रोसीजर व्यवस्था, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण में कण्ट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया, प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा ने कहा की मतगणना से सम्बंधित सभी जरुरी प्रक्रियाओं तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को सभी अधिकारी कर्मचारी अच्छी तरह से समझ लें तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में ही मास्टर ट्रेनर तथा संबंधित अधिकारी से उसका उपाय समझे। ताकि मतगणना करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। उन्होंने बताया कि 04 जून को कृषि उपज मंडी परिसर, नंदेली भांठा में मतगणना कार्य की जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सक्ती-35, चंद्रपुर- 36 और जैजैपुर-37 के इव्हीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाने हैं। इस दौरान सक्ती एआरओ के एस पैकरा , चंद्रपुर एआरओ श्री बालेश्वर राम , जैजैपुर एआरओ श्री रूपेंद्र पटेल, डाक मतपत्र नोडल अधिकारी श्री विश्वास कुमार, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर, टेबुलेशन प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
खनिज के अवैध परिवहन पर की गई कार्यवाही
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में तथा खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज विभाग उडनदस्ता के द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर कार्यवाही करते हुए खनिज निम्नश्रेणी चूनापत्थर का अवैध रूप से परिवहन करते हुए डभरा में एक हाईवा तथा ग्राम डोटमा में खनिज रेत के अवैध परिवहन करते हुये 02 ट्रेक्टर जब्त किया जाकर थाना डभरा एवं हसौद की सुपुर्दगी में रखा गया। उक्त वाहनों के संबंध मे छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा एवं कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज अमले के द्वारा सतत कार्यवाही किया जा रहा है।