पुलिस की जगह अब कलेक्टर लेंगे शांति समिति की बैठक- शक्ति शहर को छोड़कर अब कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाना होगा गणमान्य नागरिकों को, शक्ति कलेक्टर टोपनो ने 22 मार्च को बुलाई कलेक्ट्रेट कार्यालय में शांति समिति की बैठक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- प्रतिवर्ष होली पर्व के पूर्व शक्ति शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित की जाने वाली शांति समिति की बैठक की परंपरा को इस वर्ष समाप्त कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आहूत की गई है, उपरोक्त बैठक की जानकारी 22 मार्च को जिला जनसंपर्क कार्यालय जेठा शक्ति ने देते हुए बताया है कि 22 मार्च को दोपहर 12:00 से होलिका दहन एवं रंगों के पर्व होली को लेकर शांति समिति की बैठक जिला कलेक्टर अमृत विकास टोपनो द्वारा आहूत की गई है, एवं इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दंडाधिकारी, आबकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक निर्माण विभाग अधिकारी, जिला सैनानी नगर सेवा, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, नगर पालिका शक्ति, एवं सभी वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, ज्ञात हो की यह पहले ऐसा मौका है जब शांति समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित की जा रही है, इससे पूर्व पुलिस थाना शक्ति में ही यह बैठक आयोजित की जाती थी, जिसमें स्थानीय प्रशासन के भी अधिकारी मौजूद रहते थे