छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

घुमंतू पशु बने प्रशासन का सर दर्द– 524 पशुओं की हुई शिफ्टिंग– शक्ति जिले में आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने प्रशासन की सक्रिय पहल,कलेक्टर के निर्देश पर 540 पशुओं को लगाया गया रेडियम बेल्ट, शहरी क्षेत्रों में जारी है अभियान, मतदान केंद्रों को दुरुस्त कर रहे सेक्टर ऑफिसर, आर एन गंगे एवं राजा गुप्ता ने भी किया मतदान केदो का दौरा

<em>घुमंतू पशु बने प्रशासन का सर दर्द-- 524 पशुओं की हुई शिफ्टिंग-- शक्ति जिले में आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने प्रशासन की सक्रिय पहल,कलेक्टर के निर्देश पर 540 पशुओं को लगाया गया रेडियम बेल्ट, शहरी क्षेत्रों में जारी है अभियान, मतदान केंद्रों को दुरुस्त कर रहे सेक्टर ऑफिसर</em>, आर एन गंगे एवं राजा गुप्ता ने भी किया मतदान केदो का दौरा Console Corptech
शक्ति कलेक्टर नूपुर घुमंतू पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाते हुए
<em>घुमंतू पशु बने प्रशासन का सर दर्द-- 524 पशुओं की हुई शिफ्टिंग-- शक्ति जिले में आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने प्रशासन की सक्रिय पहल,कलेक्टर के निर्देश पर 540 पशुओं को लगाया गया रेडियम बेल्ट, शहरी क्षेत्रों में जारी है अभियान, मतदान केंद्रों को दुरुस्त कर रहे सेक्टर ऑफिसर</em>, आर एन गंगे एवं राजा गुप्ता ने भी किया मतदान केदो का दौरा Console Corptech
सेक्टर ऑफिसर आर एन गंगे एवं राजा गुप्ता मतदान केदो का दौरा कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए

घुमंतू पशु बने प्रशासन का सर दर्द– 524 पशुओं की हुई शिफ्टिंग– शक्ति जिले में आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने प्रशासन की सक्रिय पहल,कलेक्टर के निर्देश पर 540 पशुओं को लगाया गया रेडियम बेल्ट, शहरी क्षेत्रों में जारी है अभियान, मतदान केंद्रों को दुरुस्त कर रहे सेक्टर ऑफिसर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सकती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना केे निर्देशन में जिले की सड़कों में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात दिलाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा सड़कों में आवारा पशुओं के पाये जाने पर उन्हें गौठान व गौशाला में शिफ्ट करने तथा पालतु पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले निजी पशुपालकों पर कार्रवाई करने और अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पशुधन विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अब तक 541 पशुओं को रेडियम बेल्ट, 633 पशुओं को टैगिंग और 524 पशुओं को गौठान व गौशाला में शिफ्ट किया गया है,घुमंतु मवेशिओं के कारण सड़क मार्गाें में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को जुर्माना लगाने सहित आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्रीमती पन्ना स्वयं विगत दिवस रात 8 बजे सक्ती शहर के गौरवपथ पहुंचकर घुमंतु मवेशियों को रेडियम बेल्ट बांधते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने पशुओं को खुले में विचरण नहीं करने के संबंध में व्यापक मुनादी कराये जाने तथा रोका-छेका अभियान के तहत शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किये जाने के निर्देश दिए हैं

सेक्टर अफसरों और उनकी टीम द्वारा मतदान केन्द्रों का किया जा रहा दौरा

सक्ति-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले के सभी मतदान केन्द्रों का सेक्टर आफिसर एवं उनकी टीम द्वारा दौरा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज छपोरा 17 के मतदान केन्द्रों का सेक्टर आफिसर आर एन गांगे, उप निरीक्षक सुकुल सिंह, राजा गुप्ता व अन्य टीम के साथ दौरा किया गया तथा कोटवार व सरपंच की उपस्थिति में वीएम 2 और वीएम 3 फार्म भरा गया। इसके साथ ही सेक्टर अफसर द्वारा मतदान केंद्रों में बीएलओ द्वारा किए जाने वाले आवश्यक कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये

प्रातिक्रिया दे

Back to top button