*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

निर्जला एकादशी- 6 जून को शक्ति शहर में निकलेगी खाटू वाले श्याम जी की भव्य निशान यात्रा, श्री राधा कृष्ण मंदिर में होगा श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन महोत्सव, भजन गायक पलाश शर्मा एवं विक्की सिंघल देंगे अपनी प्रस्तुति, हारे का सहारा, तू ही तो है बाबा श्याम हमारा

निर्जला एकादशी- 6 जून को शक्ति शहर में निकलेगी खाटू वाले श्याम जी की भव्य निशान यात्रा, श्री राधा कृष्ण मंदिर में होगा श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन महोत्सव, भजन गायक पलाश शर्मा एवं विक्की सिंघल देंगे अपनी प्रस्तुति, हारे का सहारा, तू ही तो है बाबा श्याम हमारा kshititech
निर्जला एकादशी पर शक्ति में आयोजित निशान यात्रा एवं संकीर्तन का आमंत्रण आप सभी श्याम प्रेमियों के लिए

निर्जला एकादशी- 6 जून को शक्ति शहर में निकलेगी खाटू वाले श्याम जी की भव्य निशान यात्रा, श्री राधा कृष्ण मंदिर में होगा श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन महोत्सव, भजन गायक पलाश शर्मा एवं विक्की सिंघल देंगे अपनी प्रस्तुति

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति द्वारा 6 जून 2025 दिन- शुक्रवार को निर्जला एकादशी के पावन मौके पर सुबह 8:00 बजे श्री राम मंदिर शक्ति से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो कि शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी,जहां श्याम प्रेमी, माताएं, बहने बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे, आयोजक संस्था ने सभी श्याम प्रेमियों को सुबह 8:00 बजे श्री राम मंदिर पहुंचने की अपील की है, साथ ही कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 9301012382 एवं 7502895555 पर संपर्क करने की अपील की है, वहीं 6 जून को निर्जला एकादशी के मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर शक्ति में स्थित बाबा श्याम के दरबार में रात्रि 7:30 बजे से श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें भाटापारा रायपुर के प्रसिद्ध भजन गायक पलाश शर्मा एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक विक्की सिंघल बाबा खाटू वाले श्याम जी के भजनों के प्रस्तुति देंगे, इस अवसर पर जहां बाबा का अद्भुत श्रंगार होगा तो वहीं 56 भोग का प्रसाद तथा अखंड ज्योत भी होगी, रात्रि 11:30 बजे से बाबा श्याम जी की आरती होगी कार्यक्रम की आयोजक श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति ने सभी श्याम प्रेमियों से सह परिवार उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

Back to top button