

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की आवश्यक बैठक 7 अप्रैल को बिलासपुर में, राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने दी जानकारी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के कार्यकारिणी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आगामी दिनांक- 7 अप्रैल 2024 दिन-रविवार को दोपहर 11:00 बजे से परिषद के केंद्रीय कार्यालय गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र सीपत रोड कोनी बाईपास मोपका बिलासपुर में आयोजित की गई है, उपरोक्त जानकारी देते हुए परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने बताया कि बैठक के दौरान अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के आगामी सेवा कार्यों एवं अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा का निर्णय लिए जाएंगे तथा बैठक में परिषद के संगठन मजबूती के संबंध में भी चर्चा होगी, श्री अग्रवाल ने बताया कि बैठक के उपरांत दोपहर भोजन की व्यवस्था बैठक स्थल पर ही रखी गई है, राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को 7 अप्रैल को आयोजित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया है