ज्योत्सना महंत के प्रचार में डटे नरेश गेवाड़ीन- 4 मई को भी करतला ब्लॉक के सेंदरीपाली सहित नोनबिर्रा,भैसमा में किया घर-घर जनसंपर्क,गेवाड़ीन ने कहा- ज्योत्सना के पक्ष में है मतदाताओं का समर्थन, दूसरी बार रिकॉर्ड वोटो से सांसद निर्वाचित होगी ज्योत्सना महंत, ज्योत्सना के प्रयासों से गांव-गांव में बनी पक्की सड़के, तस्वीर बदल गई है पूरे लोकसभा की
ज्योत्सना महंत के प्रचार में डटे नरेश गेवाड़ीन- 4 मई को भी करतला ब्लॉक के सेंदरीपाली सहित नोनबिर्रा,भैसमा में किया घर-घर जनसंपर्क,गेवाड़ीन ने कहा- ज्योत्सना के पक्ष में है मतदाताओं का समर्थन, दूसरी बार रिकॉर्ड वोटो से सांसद निर्वाचित होगी ज्योत्सना महंत, ज्योत्सना के प्रयासों से गांव-गांव में बनी पक्की सड़के, तस्वीर बदल गई है पूरे लोकसभा की
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
साक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे हॉट सीट कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत के प्रचार प्रचार में जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन भी अपनी पूरी टीम के साथ सघन जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार कर रहे हैं,तथा नरेश गेवाडीन ने 4 मई को भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र के करतला विकासखंड के ग्राम सेंदरीपाली, नोनबिर्रा,भैसम में जहां सघन जन संपर्क कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की तो वहीं नरेश गेवाडीन ने कहा कि आज कांग्रेस की न्याय गारंटी योजना प्रत्येक महिलाओं को ₹100000/-रुपये की गारंटी के साथ प्रत्येक साल राशि देगी एवं कांग्रेस की गारंटी आज ऐसी गारंटी है जो कि आम जनता इस पर विश्वास करती है
श्री गेवाडीन ने कहा कि पूरे देश में आज जब बदलाव की लहर चल रही है, तो वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी रिकॉर्ड सीटों के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है, वहीं इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन के साथ सुरेश डेंसिल,श्री शिव सहित अनेको कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे तथा नरेश के प्रचार के तरीकों को देखकर एवम उनकी आत्मीयता से मतदाता भी काफी प्रभावित हैं, एवं नरेश ने सेंदरीपाली में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में भी एक-एक पसरो के दुकानदारों एवम ग्रामीणों से स्वयं जाकर लोगों से संपर्क किया तथा कांग्रेस की न्याय गारंटी योजना के पापलेट एवम हैंड बिल देते हुए सभी से कांग्रेस को वोट देने की अपील की, वहीं सेंदरीपाली में जहां सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे तो वहीं आसपास के गांव से बाजार में आई माताओ- बहनों ने भी कहा कि आज ज्योत्सना महंत ने 5 सालों तक सांसद रहते हुए उनके क्षेत्र का विकास तेजी से किया है,एवं विगत वर्षों में प्रदेश में जब भूपेश बघेल की सरकार थी तब सरकार ने अपने वायदों के अनुरूप काम किया तथा सांसद ज्योत्सना महंत भी सदैव सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहती हैं, एवं अब वे पुनःउन्हें अपना समर्थन देंगे वहीं इस अवसर पर नरेश गेवाडीन के साथ चल रहे अन्य कार्यकर्ताओं ने भी मतदाताओं से एवं आम नागरिकों से संपर्क कर कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया
ज्ञात हो कि जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन कोरबा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का प्रवास कर रहे हैं तथा वह गांव में जाकर जहां जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं तो वहीं मत देने का आग्रह भी कर रहे हैं, कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव में भी जहां सांसद ज्योत्सना महंत के प्रयासों से पक्की सड़कों का निर्माण हुआ है, तो वही सेंदरीपाली सहित अनेको गांव ऐसे थे जहां लोग सड़कों से परेशान थे, किंतु तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने आज पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलकर रख दी है