अद्भुत अलौकिक रोशनी से जगमगाया नारायणी धाम- दीपावली पर्व पर चाम्पा के रानी सती दादी मंदिर झुन्झनू धाम में 13000 दीपों की की हुई रोशनी, धर्म प्रेमी- दादी भक्तों ने प्रज्वलित करवाए दीप, 10 नवंबर को मंदिर परिसर में होगा दादी जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम, आज शाम 6:00 बजे मंदिर परिसर में होगा सामूहिक गोवर्धन पूजा उत्सव का कार्यक्रम




अद्भुत अलौकिक रोशनी से जगमगाया नारायणी धाम- दीपावली पर्व पर चाम्पा के रानी सती दादी मंदिर झुन्झनू धाम में 13000 दीपों की की हुई रोशनी, धर्म प्रेमी- दादी भक्तों ने प्रज्वलित करवाए दीप, 10 नवंबर को मंदिर परिसर में होगा दादी जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम, आज शाम 6:00 बजे मंदिर परिसर में होगा सामूहिक गोवर्धन पूजा उत्सव का कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- चांपा शहर के श्री रानी सती दादी मंदिर नारायणी धाम झुन्झनू धाम में दीपावली पर्व के पावन मौके पर 13000 दीपकों की रोशनी की गई तथा इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश भर के दादी भक्तों एवं धर्म प्रेमियों ने जहां श्री नारायणी धाम रानी सती दादी मंदिर में दीपों की रोशनी करवाई तो वहीं मंदिर के संस्थापक महेंद्र मित्तल एवं उनकी पूरी समिति के सदस्यों ने इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया तथा दीप उत्सव कार्यक्रम में महाराष्ट्र के गोंदिया के सुधीर रामअवतार बजाज का भी विशेष योगदान रहा तो वहीं रानी सती दादी मंदिर के सेवक लक्ष्मी साहू, पुजारी राजेश महाराज, ललित महाराज, अमित महाराज एवं मंदिर के कर्मचारी देव संतराम ने भी दीपों को जलाने में अपना अहम योगदान दिया
तथा दीप प्रज्वलित होने के बाद निरंतर चार घंटे तक आसपास के मोहल्ले के ग्रामीण बच्चों ने भी वहां जाकर दीपो की देखभाल की तथा रोशनी को प्रज्वलित कराए रखा इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक महेंद्र सावी मित्तल द्वारा सभी बच्चों को जहां पटाखे, मिठाइयां वितरित की गई तो वहीं उन्हें बैठाकर भोजन भी कराया गया दीपावली के पावन मौके पर मंदिर परिसर में बहुत ही आकर्षक झालरों की रोशनी एवं लाइटिंग की गई थी जिसे चाम्पा का यह झुन्झनू धाम बड़ा ही आकर्षक लग रहा था एवं 10 नवंबर तक मंदिर परिसर में निरंतर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे तो वहीं दादी जी का भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम भी होगा एवं 10 नवंबर को कन्याओं की उपस्थिति में दादी जी का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा, श्री नारायणी धाम चाम्पा के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र सावी मित्तल ने सभी धर्म प्रेमियों को 10 नवंबर को आयोजित इस भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है
2 नवंबर की शाम 6:00 बजे श्री नारायणी धाम चाम्पा में सामूहिक गोवर्धन पूजा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस अवसर पर मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालु धर्म प्रेमियों को इस कार्यक्रम में सह परिवार शामिल होने की अपील की है



