नैला जांजगीर पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रकाश मोदी, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी,नैला के समाजसेवी सुशील जैन भी रहे मौजूद, सुशील जैन ने जैन समाज के लिए भवन एवं गौशाला हेतु जमीन उपलब्ध कराने का किया आग्रह




नैला जांजगीर पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रकाश मोदी, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी,नैला के समाजसेवी सुशील जैन भी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के एडवाइजरी पैनल सदस्य प्रकाश मोदी का 10 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिला आगमन हुआ, हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू की उपस्थिति में अल्पसंख्यक आयोग की बैठक हुई थी। जिसमेंबअल्पसंख्यक समाज से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझते हुए नई नीति बनाने के निर्देश दिए गए थे इस तारतम्य में प्रकाश मोदी आज जिला जांजगीर चांपा पहुंचे।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग केएडवाइजरी पेनल के सदस्य प्रकाश मोदी सर्वप्रथम भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर नैला पहुंचे। जैन समाज नैला के सदस्यों द्वारा मोदी जी का अभिनंदन किया गया जैन समाज के क्षमावाणी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाश मोदी ने जैन समाज को संबोधित किया।उसके पश्चात अल्पसंख्यक आयोग की बैठक हेतु जिलाधीश कार्यालय पहुंचे जनदर्शन कार्यक्रम के बीच जिलाधीश महोदय ने एडवाइजरी पैनल के सदस्य श्री प्रकाश जी मोदी का स्वागत किया।जिलाधीश महोदय के समक्ष जैन समाज के एक सदस्य ने अनुकम्पा नियुक्ति में रात्रि कालीन ड्यूटी पर संज्ञान लेने हेतु निवेदन किया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करने एस डी एम प्रधान जी को जिलाधीश महोदय ने निर्देशित किया उसके पश्चात सर्किट हाउस में एसडीम महोदय एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के जैन, मुस्लिम, सिख, सिक्ख, ईसाई ,बौद्ध समाज के सदस्यों के साथ सामान्य बैठक की गई, संतोष जब्बल, नैला से अरमान खान ,फिरोज खान, जैन समाज से श्री धीरज अजमेरा, राजेश, सौरभ जैन, दिनेश जैन महिला मंडल अध्यक्ष निधि जैन, नूतन जैन, नेहा जैन चांपा, सलीम मेमन, एकता जैन मसीही समाज के सदस्य शामिल होकर अपनी समस्याओं से पेनल के सदस्य मोदीजी को अवगत कराया मसीही समाज के कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के लंबित प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए मोदी जी ने एस डी एम प्रधान जी को लबित प्रकरण के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया, जैन समाज नैला के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने जैन समाज हेतु नैला जांजगीर में सामुदायिक भवन एवं खोखरा के आसपास गौशाला हेतु जमीन उपलब्ध कराने निवेदन किया गया।एडवाइजरी पैनल के सदस्य प्रकाश जी मोदी ने विभिन्न राज्यों के अनवरत दौरा कर अल्पसंख्यको के सुझाव संकलित करने का कार्य किया जा रहा है वे कल जिला जांजगीर चांपा, अकलतरा, बिलासपुर के दौरा किए।उसके पश्चात राजनांदगांव, जगदलपुर, अंबिकापुर, जशपुर पहुंचेंगे। पूर्व में उत्तर प्रदेश की यात्रा संपन्न करने के पश्चात छत्तीसगढ़ के दौरे पर है विभिन्न नगरों में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को ज्ञापन लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उसका निराकरण हेतु आयोग में समक्ष फाइल सौंपेंगे


