छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नगरदा पुलिस ने की आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब रखने वाली महिला पर कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे की कार्रवाई, नगरदा थाने में अपराधियों पर कार्रवाई करने में सजग है पुलिस प्रशासन

नगरदा पुलिस ने की आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब रखने वाली महिला पर कार्रवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर

सक्ति-पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर नगरदा पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही कर 06 लीटर महुआ शराब जप्त कर 01 आरोपिया को गिरफ्तार किया है,आरोपिया का नाम-आसमति नागवंशी पति गजानंद नागवंशी, उम्र 35 साल साकिन ग्राम नवाडीह थाना नगरदा जिला सक्ती छ.ग. है, पुलिस थाना नगरदा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर थाना नगरदा क्षेत्र में आबकारी रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम नवाडीह के आसमति नागवंशी पति गजानंद नागवंशी उम्र 35 साल ग्राम नवाडीह थाना नगरदा द्वारा अपने घर के बाड़ी में अवैघ रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार रेड़ कार्यवाही किया। जो आरोपिया के कब्जे से एक पांच लिटर क्षमता वाली हरे रंग के प्लास्टिक जरिकेन में 4.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक हरे रंग की प्लास्टिक बाटल में 1.5 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 6 लीटर महुआ शराब किमती 1200 रू. मिला,जिसे उक्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस देने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया गया। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त माल जप्त कर कर कब्जा पुलिस लिया गया,आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर थाना नगरदा में अप.क्र. 15/24 पंजिबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सहा.उप. निरीक्षक श्याम राठौर, आरक्षक सतीश यादव, नान्हीराम यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button