छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मेरा घर पीएम सूर्यघर-प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना-अपनी छत, अपना बिजली घर, प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली रू. 78 हजार तक अधिकतम अनुदान सस्ते ब्याज दर पर ऋण, बिजली विभाग की उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना, आज ही इसका लाभ उठाएं,CSPDCL शक्ति के अधिकारी चंद्रेश पाटकर ने कहा- विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शासन की है यह अच्छी योजना

मेरा घर पीएम सूर्यघर-प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना-अपनी छत, अपना बिजली घर, प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली रू. 78 हजार तक अधिकतम अनुदान सस्ते ब्याज दर पर ऋण, बिजली विभाग की उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना, आज ही इसका लाभ उठाएं,CSPDCL शक्ति के अधिकारी चंद्रेश पाटकर ने कहा- विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शासन की है यह अच्छी योजना Console Corptech
छत्तीसगढ़ के विद्युत विभाग की विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना
मेरा घर पीएम सूर्यघर-प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना-अपनी छत, अपना बिजली घर, प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली रू. 78 हजार तक अधिकतम अनुदान सस्ते ब्याज दर पर ऋण, बिजली विभाग की उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना, आज ही इसका लाभ उठाएं,CSPDCL शक्ति के अधिकारी चंद्रेश पाटकर ने कहा- विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शासन की है यह अच्छी योजना Console Corptech
छत्तीसगढ़ के विद्युत विभाग की विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना

मेरा घर पीएम सूर्यघर-प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना-अपनी छत, अपना बिजली घर, प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली रू. 78 हजार तक अधिकतम अनुदान सस्ते ब्याज दर पर ऋण, बिजली विभाग की उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना, आज ही इसका लाभ उठाएं

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ वर्ग के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि
मेरा घर पीएम सूर्यघर,प्रधानमंत्री सूर्यघर – मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को राशि 78 हजार रूपये तक अनुदान सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा। इस योजना से बिजली बिल कम और नवीन रोजगार सृजन होगा तथा अक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी,तथा इस योजनांतर्गत हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली अनुदान राशि इस प्रकार होंगी

औसत मासिक विद्युत खपत (यूनिट)

01- 0-105 यूनिट-01 से 2 किलोवॉट- अनुदान राशि ₹30000 से ₹60000 तक

02- 150-300 यूनिट 02 से 03 किलोवॉट, अनुदान राशि ₹60000 से 78000 रुपये तक

03- 03 किलोवाट से अधिक अनुदान राशि 78000 रुपये प्रदान की जाएगी

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड शक्ति के अधिकारी चंद्रेश पाटकर ने बताया कि ग्रुप हाऊसिंग सोसायटी / निवासी कल्याण संघ के लिए रू 18,000 प्रति किलोवाट अनुदान का प्रावधान, 500 किलोवाट तक (अधिकतम 3 किलोवाट प्रति घर) है,तथा इस योजना से जुड़ने के लिये आज ही डाऊनलोड करें प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मोबाईल एप एवम लॉगइन करें pmsuryaghar.gov.in,QR कोड स्केन करें-मेरा घर,पीएम सूर्यघर या की नजदीकी बिजली दफ्तर में संपर्क करें,एक बार का निवेश और जीवन भर की बचत प्रधानमंत्री सूर्यघर – मुफ्त बिजली योजना

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन की प्रकिया-

स्टेप-01 सबसे पहले पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्टर/पंजीयन करें।अपने राज्य का चुनाव करें,इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी चुने,अब इलेक्ट्रिसिटी कन्ज्यूमर नंबर का चुनाव करें,अपना मोबाईल नंबर और मेल आईडी प्रवृष्ट करें।

स्टेप-02 कन्ज्यूमर नंबर और मोबाईल नंबर से लाग-इन करें,अब रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।

स्टेप-03 अब अप्रूवल के लिए इंतजार करें।विद्युत विभाग में पंजीकृत वेंडर से ही सौर संयंत्र लगवायें।

स्टेप-04 एक बार इंस्टालेशन पूरा हो जाने पर प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।

स्टेप-05 नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद पोर्टल से प्रमाण पत्र प्रदाय किया जावेगा।

स्टेप-06 कमिशनिंग रिपोर्ट प्राप्त कर, आप अपना बैंक खाता विवरण तथा निरस्त चेक, पोर्टल के माध्यम से जमा करें,तीस दिनों के भीतर आपको सब्सिडी प्राप्त हो जायेगी,विस्तृत जानकारी के लिये QR कोड स्केन करें

सूरज के किरपा पाबो, पी. एम. सूर्यघर योजना अपनाबो छत पर अपन बिजली बनाबो, तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त पाबो

मेरा घर-पीएम सूर्यघर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पूरे प्रदेश के नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा है कि

हमारे सौर मंडल में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य है। सौर ऊर्जा को ग्रीन एनर्जी भी कहते हैं क्योंकि इससे बिजली उत्पादन में प्रदूषण नहीं होता। यदि लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाए तो यह बिजली आम जनता को निःशुल्क मिलेगी। ऐसी बहुत बड़ी सोच के साथ हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है। जिसके तहत मार्च 2027 तक देश में एक करोड़ घरों में ‘रूफ टॉप सोलर प्लांट’ लगवाने का संकल्प उन्होंने लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिये हमने छत्तीसगढ़ में 5 लाख रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है,आपको यह जानकर खुशी होगी कि एक से तीन किलोवॉट तक का सोलर प्लांट लगाने के लिये सरकार 30 हजार से 78 हजार रुपये तक का अनुदान दे रही है। तकनीकी रूप से तीन किलोवॉट के सोलर प्लांट में हर माह औसतन 300 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। आपकी छत पर उत्पादित पूरी बिजली, यदि आपके घर में उसी माह उपयोग नहीं होती तो वह सीएसपीडीसीएल के ग्रिड में संरक्षित कर आगामी माह के उपयोग हेतु उपलब्ध रहेगी। जिसका फायदा लाभार्थी घरेलू उपभोक्ता को निरंतर प्राप्त होता रहेगामेरा अनुरोध है कि आप पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल या मोबाइल ऐप में जाकर पंजीयन कराएं और इस योजना के सभी लाभ उठाएं। मुझे विश्वास है कि यह योजना ‘बिजली बिल हाफ’ नहीं बल्कि ‘बिजली बिल समाप्त’ कर देगी। यानी आपको 3 किलोवॉट के सोलर प्लांट पर 300 यूनिट बिजली हर माह मुफ्त मिलेगी। आप गर्व कर सकेंगे कि आप खुद बिजली के उत्पादक भी हैं और उपभोक्ता भी। इसलिए आइये, अपने घर को पीएम सूर्यघर बनाने के लिये जल्दी से जल्दी पंजीयन कराये

मेरा घर पीएम सूर्यघर-प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना-अपनी छत, अपना बिजली घर, प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली रू. 78 हजार तक अधिकतम अनुदान सस्ते ब्याज दर पर ऋण, बिजली विभाग की उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना, आज ही इसका लाभ उठाएं,CSPDCL शक्ति के अधिकारी चंद्रेश पाटकर ने कहा- विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शासन की है यह अच्छी योजना Console Corptech
छत्तीसगढ़ के विद्युत विभाग की विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना
मेरा घर पीएम सूर्यघर-प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना-अपनी छत, अपना बिजली घर, प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली रू. 78 हजार तक अधिकतम अनुदान सस्ते ब्याज दर पर ऋण, बिजली विभाग की उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना, आज ही इसका लाभ उठाएं,CSPDCL शक्ति के अधिकारी चंद्रेश पाटकर ने कहा- विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शासन की है यह अच्छी योजना Console Corptech
छत्तीसगढ़ के विद्युत विभाग की विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अनूठी योजना

Back to top button