छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसंपूर्ण भारत

कर वसूली में नगर पालिका अग्रणी- 16 दिसंबर को लोक अदालत में 135 प्रकरणों में हुई 90000 की वसूली, सीएमओ संजय सिंह ने कहा-आपसी राजीनामा के प्रकरणों के निराकरण का हुआ प्रयास, राजस्व वसूली के लिए घर-घर तक जाते हैं विभाग के कर्मचारी

<em>कर वसूली में नगर पालिका अग्रणी- 16 दिसंबर को लोक अदालत में 135 प्रकरणों में हुई 90000 की वसूली, सीएमओ संजय सिंह ने कहा-आपसी राजीनामा के प्रकरणों के निराकरण का हुआ प्रयास</em>, राजस्व वसूली के लिए घर-घर तक जाते हैं विभाग के कर्मचारी kshititech
16 दिसंबर को लोक अदालत में नगर पालिका द्वारा लगाया गया कर वसूली शिविर

कर वसूली में नगर पालिका अग्रणी- 16 दिसंबर को लोक अदालत में 135 प्रकरणों में हुई 90000 की वसूली, सीएमओ संजय सिंह ने कहा-आपसी राजीनामा के प्रकरणों के निराकरण का हुआ प्रयास

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सवती- नगर पालिका प्रशासन शक्ति द्वारा शहर में नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा निर्धारित कर वसूली को लेकर समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाता है ,तथा नगर पालिका का राजस्व अमला जहां प्रतिदिन प्रत्येक वार्डों में लोगों के घरों में पहुंचकर लोगों को निर्धारित करों का समय पर भुगतान करने की दिशा में पहला करता है,तो वहीं लोक अदालतों में भी नगर पालिका में लंबित पड़े प्रकरणों के निराकरण की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है

इसी श्रृंखला में 16 दिसंबर को को कार्यालय तालुका विधिक सेवा समिति सक्ती जिला सक्ती छ.ग. के द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया था, जिसके तहत वसूली / विवाद का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से समझौता के रूप में करने हेतु प्री-लिटिगेशन प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिसमें मामले का निराकरण लोक अदालत में आपसी राजीनामा हुआ,इस लोक अदालत में नगर पालिका परिषद सक्ती के द्वारा 135 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिसमें 25 प्रकरणों में 90000.00 (नब्बे हजार रू) की वसूली हुई है, इस शिविर में नगर पालिका शक्ति के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह सहित राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button