



सांसद कमलेश जांगड़े ने भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति के मेट्रो सिनेमा में देखी साबरमती रिपोर्ट मूवी,कमलेश जांगड़े ने कहा- गोधरा कांड के सच को लोगों तक पहुंचा रही है यह मूवी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- 23 नवंबर को जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने शक्ति शहर के स्टेशन रोड में स्थित जिंदल प्लाजा के मेट्रो सिनेमा में भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से साबरमती रिपोर्ट मूवी देखी,इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता स्थानीय शासकीय विश्रामगृह रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए,जहां से सभी पैदल ही मेट्रो सिनेमा पहुंचे एवं यहां पहले से ही सांसद कमलेश जांगड़े ने अपने कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों के लिए फिल्म देखने की व्यवस्था की थी तथा छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने भी साबरमती रिपोर्ट मूवी को टैक्स फ्री कर दिया है, जिसकी जानकारी स्वयं छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के माध्यम से दी थी तथा वित्त मंत्री चौधरी ने बताया था कि इस फिल्म को शासन ने टैक्स फ्री किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सके
वही छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री मंडल के सदस्यों ने भी 22 नवंबर को रायपुर शहर के रामा मैग्नेटो में स्थित मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म को देखा था, तथा 23 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों ने भी इस फिल्म को देखा है, उल्लेखित हो कि गुजरात प्रदेश में गोधरा कांड पूरी दुनिया में चर्चा में रहा था, तथा गुजरात के मुख्यमंत्री उस समय नरेंद्र मोदी थे, तथा मोदी सरकार पर यह आरोप लगे थे कि गोधरा कांड में मोदी सरकार की भूमिका है, किंतु गोधरा कांड का सच कुछ और ही था, तथा मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही गोधरा कांड के सच को लोगों तक लाने की दिशा में काम किया तथा अंततः साबरमती रिपोर्ट मूवी का निर्माण किया गया जिसमें गोधरा कांड से जुड़े एक-एक पहलुओं पर जानकारी दी गई तथा आज पूरे देशवासी इस मूवी को देखकर गोधरा कांड के सच को जान रहे हैं,तथा जिन लोगों ने उसे समय षड्यंत्र कर गोधरा कांड को अंजाम दिया तथा पूरे देश में भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया तथा आज ऐसे लोगों के मंसूबो में पानी फिर गया है
